Hapur News Today: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की आज यानी सोमवार (23 दिसंबर) को 122वीं जयंती है. भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हापुड़ जिले के नूरपुर गांव पहुंचें.


हापुड़ में यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और यहां आयोजित हवन पूजन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान चौधरी भूपेंद्र सिंह ने संभल हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कुंदरकी सीट पर हुई सपा की हार की कुंठा संभल में उपद्रव से निकाली गई है. 


'पूर्व पीएम की जयंती पर श्रद्धांजलि'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्म जयंती उनकी जन्मभूमि गांव नूरपुर हापुड़ तहसील में किसान दिवस के रूप में मनाई जा रही है. उन्होंने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने जो मार्ग दिखाया है, उसको हम सभी मिलकर आगे बढ़ाएंगे. उनकी विरासत के साथ आगे बढ़ने का संकल्प हम सभी का है. आज 122वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं." 


'कांग्रेस नहीं पचा पा रही हार'
भूपेंद्र सिंह ने संसद में हुई हाथापाई पर कहा कि ये लोकतंत्र के लिए दुखद घटना है, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस का बर्ताव है, यह कहीं ना कहीं उनकी हताशा और कुंठा का प्रतीक है. उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में जनादेश का सम्मान करना हम सब का कर्तव्य है, लेकिन कांग्रेस पार्टी जिसको 2024 में पराजय का सामना करना पड़ा है. वह हार को पचा नहीं पा रही है." 


यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता के दिए गए जनादेश का सम्मान करना चाहिए और कांग्रेस के आचरण की निंदा करनी चाहिए. इस मौके पर भूपेंद्र सिंह ने संभल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए.


संभल हिंसा पर किया ये दावा
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर सर्वे हुआ और सर्वे के लिए प्रशासन के साथ लोग गए थे, लेकिन जिस तरह का व्यवहार और पथराव हुआ है. इसके पीछे कहीं ना कहीं समाजवादी पार्टी की कुंदरकी उपचुनाव में मिली हार की कुंठा और हताशा है. उन्होंने कहा कि जिसे वह अपना वोट बैंक समझते हैं, उसके कहीं न कहीं खिसकने से वे हताशा में हैं. ये दो परिवारों के वर्चस्व की आपसी लड़ाई का हिस्सा है. 


योगी सरकार की पीठ थपथपाते हुए यूपी भारतीय जनता पार्टी के चीफ चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी अपनी परंपरा और विरासत को आगे लेकर बढ़ रही है. सीएम योगी के नेतृत्व में जो भी विधि संवत व्यवस्था है, इस आधार पर आगे बढ़ेंगे." 


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह की जन्म भूमि पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और राजनाथ सिंह जैसे लोग आते रहे हैं और यहां सरकार ने विकास के लिए बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की जो आवश्यकता है उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरा किया जाएगा. 


(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: प्रभात पांडेय केस: ढाई घंटे की पूछताछ के बाद अजय राय बोले- 'पुलिस ने मुझे जूते से दबाया अगर...'