Swatantra Dev Singh attacks on Akhilesh Yadav: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर जमकर हमला बोला है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया. सपा सरकार में नियुक्तियों में भ्रष्टाचार होता था. उस दौरान सैफई से आई एक लिस्ट पर एक ही जाति के लोगों की नियुक्तियां की जाती थी. सपा सरकार में भ्रष्टाचार और गुंडाराज था. ऐसे में जनता उनको दुबारा क्यों चुनेगी.
गौरतलब है कि स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को हरदोई पहुंचे थे. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में स्वतंत्र देव यहां पहुंचे. स्वतंत्र देव सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव के द्वारा की गई एक टिप्पणी कि 2022 में जनता सपा सरकार बनाएगी को लेकर स्वतंत्र ने कहा कि जनता ने ऐसा कोई मन नहीं बनाया है. 2022 में जनता अखिलेश की सरकार क्यों बनाएगी और क्यों ऐसा मन बनाएगी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने प्रदेश के लिए क्या किया है.
"सपा सरकार में था भ्रष्टाचार"
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 15 सालों में जितनी नियुक्तियां नहीं हुई उतनी नियुक्तियां 4 साल में हुई हैं. सरकार ने 4 लाख 30 हजार भर्ती की है. अखिलेश सरकार में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार यह सब था, लेकिन योगी सरकार में ईमानदार नेता हैं. जनता की सेवा के लिए जुटे हुए हैं.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य गरीबों की सेवा करना है. गरीबों के कल्याण के लिए काम करना, सभी समाज को सभी वर्गों को जोड़ना और उनके लिए काम करना और जनता को खुशहाल रखना ही बीजेपी सरकार का काम है.
ये भी पढ़ें: