UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को राज्य का अनुपूरक बजट पेश होगा. इस बजट के पेश होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई, जिसके बाद कई तरह की नई सियासी अटकलें शुरू हो गई हैं. अब सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों काफी चर्चा हो रही है.


दरअसल, सीएम योगी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक पहुंचे थे. इस बैठक में सरकार के अन्य मंत्री भी पहुंचे थे. बैठक के दौरान सीएम योगी के अलावा केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ अन्य मंत्रियों की हंसते हुए आई तस्वीरों ने नई सियासी अटकलें शुरू कर दी हैं.



बीते कई दिनों से कुछ मीडिया रिपोर्टस में सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम को लेकर तमाम तरह की अटकलें चल रही हैं. इस बैठक के खत्म होने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मा0 उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी व मा0 कैबिनेट मंत्री गणों के साथ जनता के विकास से जुड़ें विषयों पर आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में सम्मिलित हुआ.'


लेकिन अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद इन अटकलों पर विराम लगने की संभावना है. गौरतलब है कि बीते कई दिनों से जारी अटकलों को सोमवार को तब हवा मिली जब ओबीसी मोर्चे के सम्मेलन में सीएम योगी के पहुंचने की जानकारी मिलते ही दोनों डिप्टी सीएम मंच से उठकर चले गए. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य का दिया गया बयान भी चर्चा में रहा.


उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया में क्या चल रहा है उससे हमें प्रभावित नहीं होना है. जो बाते मीडिया और सोशल मीडिया पर चलती है बीजेपी में वैसा नहीं होता है. 


IIT कानपुर ने महिलाओं के लिए तैयार किया 'स्मार्ट ब्रा', पहनते ही देगी ब्रेस्ट कैंसर का अलर्ट