UP Election 2022: यूपी में बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह और उनकी पत्नी स्वाति सिंह के बीच सीटों के झगड़े के लिए अनबन की खबरें सामने आईं थीं. इस बीच पार्टी ने उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह बलिया से उम्मीदवार घोषित किया है. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ये जानकारी साझा की है. दयाशंकर सिंह लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से टिकट चाहते थे, इसी सीट पर उनकी पत्नी स्वाति सिंह भी हक जता रही थीं, लेकिन इस सीट पर ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
स्वाति सिंह ने दिया था ये बयान
बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद स्वाति सिंह ने बीते दिनों कहा था कि मैं बीजेपी का हिस्सा हूं और रहूंगी. उन्होंने कहा कि पार्टी का जो भी निर्णय है उसका सम्मान करती हूं. उन्होंने आगे कहा कि मेरी आत्मा है भारतीय जनता पार्टी, पार्टी के लिए कैंपेनिंग करती रहूंगी. स्वाति सिंह ने कहा कि मैं बीजेपी का हिस्सा हूं और इस पार्टी ने कभी गलत निर्णय नहीं लिया. उनका विजन है देश को आगे ले जाने का. उन्होंने कहा कि मैं 17 साल की थी तब से पार्टी से जुड़ी रही हूं. केन्द्र और प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद जिन्होंन पांच साल जिम्मेदारी दी.
पार्टी के निर्णय पर कार्यकर्ता को सवाल नहीं करना चाहिए- स्वाति सिंह
राज्य मंत्री ने आगे कहा कि क्या मेरे चेहरे से नाराजगी लग रही. मेरी आत्मा भाजपा, एक-एक रोएं में बीजेपी है. यहीं मरूंगी. कमल का फूल प्रत्याशी है और रहेगा. टिकट कटने की वजह पर उन्होंने कहा कि नेतृत्व ने कुछ अच्छा सोचा होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्णय पर किसी कार्यकर्ता को सवाल नहीं करना चाहिए. मुझे जब टिकट मिला था तो भी तो किसी का टिकट कटा था. जो कोई व्यक्ति कुछ बोल रहा है उस पर मैं क्यों बोलूं. पार्टी का जो आदेश होगा वो हम काम करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हर बार हमने पार्टी के लिए मेहनत की है. अपने काम से बिल्कुल खुश हूं.
यह भी पढ़ें-