यूपी बीजेपी की पहली लिस्ट पर भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दी प्रतिक्रिया, कार्यकर्ताओं से की ये अपील
UP BJP Jila Adhyaksh List: भारतीय जनता पार्टी की यूपी इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने नए जिलाध्यक्षों की घोषणा पर पहली प्रतिक्रिया दी है.

UP BJP Jila Adhyaksh List: भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के 98 संगठनात्मक जिलों में से 68 पर अध्यक्षों और महानगर अध्यक्ष की सूची जारी कर दी गई है. यह लिस्ट आने के बाद यूपी बीजेपी के मौजूदा चीफ भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सभी नवनियुक्त अध्यक्षों से खास अपील भी की है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लिखा- भाजपा, उत्तर प्रदेश के नियुक्त सभी जिला अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं.
पूर्ण विश्वास है कि आप सभी संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करने के साथ ही संगठन को निचले स्तर तक मजबूती प्रदान करने के लिए दृढ़ -संकल्पित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे.
कौन कहां से अध्यक्ष?
मथुरा- निर्भय पांडेय (जिला अध्यक्ष), राजू यादव (महानगर अध्यक्ष), इटावा- अन्नू गुप्ता (जिला अध्यक्ष), रामपुर- हरीश गंगवार (जिला अध्यक्ष), ललितपुर- हरिश्चंद्र रावत (जिला अध्यक्ष), मुरादाबाद- आकाश पाल (जिला अध्यक्ष), गिरीश मंडुला (महानगर अध्यक्ष), गाजीपुर- ओम प्रकाश राय (जिला अध्यक्ष), अमेठी- सुधांशु शुक्ला (जिला अध्यक्ष), फर्रुखाबाद- फतेह चन्द्र वर्मा (जिला अध्यक्ष), बुलंदशहर- विकास चौहान (जिला अध्यक्ष), मैनपुरी- ममता राजपूत (जिला अध्यक्ष), आगरा- राज कुमार गुप्ता (महानगर अध्यक्ष), प्रशांत पौनिया (जिला अध्यक्ष), आजमगढ़- ध्रुव सिंह (जिला अध्यक्ष), औरैया- सर्वेश कठेरिया (जिला अध्यक्ष)नियुक्त किया गया है.
वहीं बहराइच- ब्रजेश पांडेय (जिला अध्यक्ष), कन्नौज- वीर सिंह भदौरिया (जिला अध्यक्ष), फिरोजाबाद- सतीश दिवाकर (महानगर अध्यक्ष), उन्नाव- अनुराग अवस्थी (जिला अध्यक्ष), हरदोई- अजीत सिंह बब्बन (जिला अध्यक्ष), कासगंज- नीरज शर्मा (जिला अध्यक्ष), सुल्तानपुर- सुशील त्रिपाठी (जिला अध्यक्ष), गोरखपुर- जनार्दन तिवारी (जिला अध्यक्ष), देवेश श्रीवास्तव (महानगर अध्यक्ष), लखनऊ- विजय मौर्य (जिला अध्यक्ष), महराजगंज- संजय पांडेय (जिला अध्यक्ष), सोनभद्र- नंदलाल गुप्ता (जिला अध्यक्ष), बरेली- सोमपाल शर्मा (जिला अध्यक्ष), अधीर सक्सेना (महानगर अध्यक्ष), आंवला- आदेश प्रताप सिंह (जिला अध्यक्ष), शाहजहांपुर- कृष्ण चंद मिश्रा (जिला अध्यक्ष), शिल्पी गुप्ता (महानगर अध्यक्ष), बदायूं- राजीव कुमार गुप्ता (जिला अध्यक्ष), बलिया- संजय मिश्रा (जिला अध्यक्ष), बस्ती- विवेकानंद मिश्रा (जिला अध्यक्ष), कुशीनगर- दुर्गेश राय (जिला अध्यक्ष), मऊ- रामाश्रय मौर्य (जिला अध्यक्ष), संतकबीरनगर- नीतू सिंह (जिला अध्यक्ष), लालगंज- विनोद राजभर (जिला अध्यक्ष) की जिम्मेदारी दी गई है.
इसके साथ ही प्रयागराज- निर्मला पासवान (गंगापार अध्यक्ष), राजेश शुक्ला (यमुनापार अध्यक्ष), संजय गुप्ता (महानगर अध्यक्ष), मछलीशहर- अजय कुमार सिंह (जिला अध्यक्ष), भदोही- दीपक मिश्रा (जिला अध्यक्ष), प्रतापगढ़- आशीष श्रीवास्तव (जिला अध्यक्ष), वाराणसी- प्रदीप अग्रहरि (महानगर अध्यक्ष), श्रावस्ती- मिश्री लाल वर्मा (जिला अध्यक्ष), गोंडा- अमर किशोर कश्यप (जिला अध्यक्ष), बलरामपुर- रवि मिश्रा (जिला अध्यक्ष), रायबरेली- बुद्धिलाल पासी (जिला अध्यक्ष), महोबा- मोहनलाल कुशवाहा (जिला अध्यक्ष), बांदा- कल्लू राजपूत (जिला अध्यक्ष), झांसी- प्रदीप पटेल (जिला अध्यक्ष) का जिम्मा सौंपा गया है.
कानपुर- उपेंद्र नाथ पासवान (ग्रामीण अध्यक्ष), रेणुका सचान (देहात अध्यक्ष), शिवराम सिंह चौहान (महानगर दक्षिण अध्यक्ष), अनिल दीक्षित (महानगर उत्तर अध्यक्ष), संभल- हरेंद्र चौधरी (जिला अध्यक्ष), गौतमबुद्धनगर- अभिषेक शर्मा (जिला अध्यक्ष), नोएडा- महेश चौहान (महानगर अध्यक्ष), गाजियाबाद- मयंक गोयल (महानगर अध्यक्ष), चैनपाल सिंह (जिला अध्यक्ष), मेरठ- विवेक रस्तोगी (महानगर अध्यक्ष), मुजफ्फरनगर- सुधीर सैनी (जिला अध्यक्ष), सहारनपुर- शीतल विष्णोई (महानगर अध्यक्ष), बिजनौर- भूपेंद्र सिंह चौहान (जिला अध्यक्ष) बनाया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

