यूपी में बचे 28 जिलों की लिस्ट कब जारी करेगी बीजेपी? चुनाव प्रभारी ने दी बड़ी जानकारी
यूपी में भारतीय जनता पार्टी ने 70 जिलों में सांगठनिक ऐलान कर दिए हैं, जबकि 28 में बाकी हैं. ऐसे में अब उनकी लिस्ट कब तक आएगी इसको लेकर चुनाव प्रभारी ने जानकारी दी है.

UP BJP Jila Adhyaksh 2025 List: केन्द्र और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को बहुप्रतीक्षित जिला और महानगर की 70 इकाइयों में जिलाध्यक्षों की घोषणा की, जिनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं. यह घोषणा जिला मुख्यालयों पर की गयी.
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रदेश की कुल 98 संगठनात्मक जिला इकाइयों (जिला और महानगर समेत) में 70 जिलाध्यक्षों के नाम घोषित किये गये हैं और बाकी 28 जिला इकाइयों के अध्यक्ष बाद में घोषित किये जाएंगे.
भाजपा के उत्तर प्रदेश निर्वाचन अधिकारी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय ने बताया कि प्रदेश में 70 जिलाध्यक्षों की रविवार को घोषणा की गयी है. उन्होंने बताया कि इन जिलाध्यक्षों में 39 सामान्य वर्ग के, 25 अन्य पिछड़ा वर्ग और छह अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं. इनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं.
पार्टी के मुताबिक विजय मौर्य को लखनऊ जिला इकाई का अध्यक्ष, आनंद द्विवेदी को लखनऊ महानगर का, प्रदीप अग्रहरि को वाराणसी महानगर इकाई का, जनार्दन तिवारी को गोरखपुर जिला इकाई का और देवेश श्रीवास्तव को गोरखपुर महानगर इकाई का अध्यक्ष नामित किया गया है.
यूपी में BJP ने ऐसे साधे जातीय समीकरण, 26 जिलाध्यक्ष रिपीट, 25 OBC, 39 नेता जनरल कैटेगरी से
सीएम और यूपी बीजेपी चीफ ने दी बधाई
भाजपा ने संगठनात्मक सहूलियत के लिए उत्तर प्रदेश को काशी, गोरखपुर, अवध, कानपुर-बुंदेलखंड, ब्रज और पश्चिम छह क्षेत्रों और 98 जिला इकाइयों में विभाजित किया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने नए पार्टी जिलाध्यक्ष बनाए गए नेताओं को बधाई दी.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में भाजपा के सभी नवनियुक्त जिला एवं महानगर अध्यक्ष को हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि आप सभी भाजपा की नीतियों और सिद्धांतों का पालन करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे और उ. प्र. में मा. प्रधानमंत्री जी के सुरक्षा एवं सुशासन के अभियान को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

