UP BJP में बड़ी हलचल, भूपेंद्र चौधरी, सीएम और दोनों डिप्टी सीएम को बुलाया गया दिल्ली, इन मुद्दों पर अमित शाह से होगी चर्चा
Lok Sabha चुनाव में अब कुछ महीनों का ही वक्त बचा रह गया है, ऐसे में बीजेपी यूपी में अपने समीकरण फिट करने की जुगत में लग गई है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक्टिव हो गई है. इसी क्रम में यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद को दिल्ली बुलाया गया है. यह दावा सूत्रों ने किया. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह से इन सभी नेताओं की बैठक होगी.
इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की रणनीति के साथ ही संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हो सकती है. सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को ही दिल्ली पहुंचेंगे. वहीं दोनों डिप्टी सीएम क्रमशः ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को दिल्ली आएंगे.
माना जा रहा है कि गृह मंत्री के साथ बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए प्रस्तावित नामों पर भी अंतिम मुहर लग सकती है. राजनीतिक गलियारों में फिलहाल ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान और आकाश सक्सेना का नाम मंत्रिमंडल विस्तार के लिए तैर रहा है. हालांकि अभी तक बीजेपी की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं आई है.
WATCH: 'लेकर नाम PDA का...', सपा कार्यकारिणी की बैठक से पहले ओपी राजभर ने सुनाया गाना
सूत्रों ने पहले दावा किया था कि यूपी का मंत्रिमंडल विस्तार नवरात्र के बाद होगा हालांकि अब इस संदर्भ में कहा जा रहा है कि दीपोत्सव के बाद कैबिनेट में नए नेताओं को शामिल किया जाएगा.
सहयोगियों पर भी होगी चर्चा?
इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है. बीजेपी उन सीटों को लेकर ज्यादा सजग है जहां साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा से नजदीकी मुकाबला था. इसके अलावा पार्टी का फोकस उन सीटों पर भी है जिन पर हार गई थी.
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में निषाद पार्टी, सुभासपा और अपना दल (एस) की सीटों को लेकर भी चर्चा हो सकती है. ये तीनों दल अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतारने की बात पहले ही कह चुके हैं. ऐसे में बीजेपी का रुख क्या होगा, यह भी मायने रखता है.