लखनऊ: उत्तर प्रदेश बीजेपी के दो वरिष्ठ नेता अब पश्चिम बंगाल की ओर रुख कर रहे हैं, जहां अगले साल चुनाव होने वाले हैं. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी महासचिव (संगठन) सुनील बंसल इस सप्ताह के अंत में पश्चिम बंगाल में होंगे, जहां वे पार्टी के कार्यकतार्ओं के साथ संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.


सीएम योगी भी करेंगे बंगाल का दौरा


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जल्द ही पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे, हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है. पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, "देशभर के भाजपा नेताओं को 'मिशन बंगाल' के साथ काम सौंपा जाएगा. वहीं यूपी में बीजेपी ने सफलतापूर्वक दो प्रभावशाली जाति समूहों- दलितों और ओबीसी को 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव और साथ ही 2017 यूपी चुनाव से पहले अपने पाले में किया है.


उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल में भी, भाजपा मछुआरों और 'मातुआ' के साथ जुड़ने का प्रयास कर रही है, जो बांग्लादेश में मूल रूप से एक दलित शरणार्थी समूह है और जिसका प्रभाव राज्य की 50 विधानसभा सीटों पर फैला हुआ है."


इस तरह होगा कार्यक्रम


ओबीसी नेता केशव प्रसाद मौर्य पश्चिम बंगाल में कम से कम 30 विधानसभा क्षेत्रों में जा सकते हैं, जिसमें हावड़ा, सेरामपुर, आरामबाग और उलुबेरिया जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं. इसके अलावा, यूपी के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में हिंदी भाषी मतदाताओं से जुड़ेंगे, जिनमें से कई बंगाली मूल के नहीं हैं.


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों में से 200 सीटें जीतने लक्ष्य पार्टी के लिए सेट किया है. उत्तर प्रदेश से आने वाले केंद्रीय मंत्री भी आने वाले हफ्तों में पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे.


ये भी पढ़ें.


मेरठ: एसटीएफ ने अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद