Lok Sabha Election: यूपी में इन सीटों पर बहुत कम वोटों से जीती थी BJP, जरा सा उलटफेर 2024 में बढ़ा देगा मुश्किल
UP Politics: यूपी में बीजेपी को जिन सीटों पर सबसे कम अंतर से जीत मिली थी उस लिस्ट में 7 सीटों का नाम हैं, जिनमें मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, फिरोजाबाद, बदायूं, कैराना और मोहनलालगंज हैं.
![Lok Sabha Election: यूपी में इन सीटों पर बहुत कम वोटों से जीती थी BJP, जरा सा उलटफेर 2024 में बढ़ा देगा मुश्किल UP BJP Low Margin Win Seat Muzaffarnagar Meerut now Lok Sabha Election 2024 Difficulty Party Lok Sabha Election: यूपी में इन सीटों पर बहुत कम वोटों से जीती थी BJP, जरा सा उलटफेर 2024 में बढ़ा देगा मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/1692a51b0e345d9471cbdd5f241cdeb71676628267000487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभी से सभी पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं. लोकसभा चुनाव के लिए सबड़े बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है, इस राज्य में लोकसभा की 80 सीटें हैं जो किसी भी पार्टी के लिए राजधानी का रास्ता तय करती हैं. अगर साल 2019 के चुनाव की बात करें तो उत्तर प्रदेश की 62 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी लेकिन राज्य की कुछ सीटों पर बीजेपी को बहुत ही कम अंतर से जीत मिली थी. हालांकि अब 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए इन सीटों पर जीत के लिए थोड़ा सा उलटफेर मुश्किल खड़ी कर सकता है.
यूपी में बीजेपी को जिन सीटों पर सबसे कम अंतर से जीत मिली थी उस लिस्ट में 7 सीटों का नाम हैं, जिनमें मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, फिरोजाबाद, बदायूं, कैराना और मोहनलालगंज हैं. इन सीटों पर बीजेपी को भले ही जीत मिली हो लेकिन दूसरे नंबर पर आए प्रत्याशी की वोटों से रिजल्ट के समय ऐसा लगा था कि कब यह सीट बीजेपी से छीन सकती हैं. हालांकि रिजल्ट के आखिरी चरण मेंबीजेपी ने इन सीटों पर जीत दर्ज की. अब माना जा रहा है कि इन सीटों बीजेपी को जीत के लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है.
इन सीटों पर बीजेपी के लिए खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें
यूपी की मुजफ्फरनगर सीट पर बीजेपी के संजीव कुमार बालियान ने रालोद नेता स्वर्गीय अजीत सिंह को हराया था. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की यह सीट जाटलैंड के नाम से मशहूर लेकिन यहां पर छोटे चौधरी अपना जादू नहीं दिखा पाए थे. जहां संजीव बालियान को 573780 वोट मिले थे तो वहीं स्वर्गीय अजीत सिंह को 567254 वोट मिले, इस हिसाब से इस सीट पर जीत का अंतर महज 6526 वोटों का रहा था.
इसके अलावा मेरठ सीट पर भी लोकसभा चुनाव 20219 में रोमांचक मुकाबला रहा था, इस सीट पर बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल ने बसपा के हाजी मोहम्मद याक़ूब को 4729 वोटों के अंतर से हराया था. वहीं बागपत सीट बीजेपी के डॉ सत्यपाल सिंह ने रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को 23502 वोटों से हराया था. फिरोजाबाद सीट पर बीजेपी के चंद्रसेन जादौन ने समाजवादी पार्टी के अक्षय यादव को 28781 वोटों से हराया था. बदायूं में बीजेपी की संघमित्रमौर्या ने सपा के धर्मेंद्र यादव को 18454 वोटों से हराया था. इसके अलावा कैराना से बीजेपी के प्रदीप चौधरी ने सपा की बेगम तबस्सुम हसन को 92160 वोटों से और मोहनलालगंज से बीजेपी के कौशल किशोर ने बसपा के सीएल वर्मा को 90229 वोटों से मात दी थी.
UP Politics: वरुण गांधी 2024 में किस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? BJP सांसद ने खुद किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)