Lok Sabha Election 2024: यूपी के BJP सांसद ने मुंबई में डाला वोट, सामने आया Video
UP Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण के तहत देश की 49 लोकसभा सीटों पर वोट पड़ रहे हैं. वोट डालने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण की वोटिंग जारी है. राज्य में चार चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद 39 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसकी चर्चा हर जगह होने लगी. यह तस्वीर मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद हेमा मालिनी की है.
दरअसल, पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान मुंबई में भी वोट डाले जा रहे हैं. कई बड़ी-बड़ी फिल्मी हस्तियां वोट डालने पहुंचे रही हैं. इसी क्रम में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी भी वोट डालने पहुंचीं और उन्होंने अपना वोट डाला. इसका वीडियो भी न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है.
हेमा मालिनी जब वोट डालकर बाहर आईं तो उन्होंने मीडिया से भी बात की. बीजेपी सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में लोग वोट करने आ रहे हैं. 400 पार का नारा सफल होगा. दरअसल, हेमा मालिनी इस वक्त उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से बीजेपी की सांसद हैं. लेकिन मुंबई की वोटर लिस्ट में उनका नाम है, इस वजह से उन्होंने मुंबई में ही वोट डाला है.
दिग्विजय सिंह ने RSS के बाद अब सीएम योगी की तारीफ की, बताया ईमानदार छवि का नेता
मथुरा में हो चुका है चुनाव
गौरतलब है कि हेमा मालिनी को बीजेपी ने फिर से मथुरा से अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन इस सीट पर वोटिंग हो गई है, ऐसे में अब मुंबई में वोटिंग के दौरान हेमा मालिनी वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंची थीं.
बता दें कि हेमा मालिनी बीते दो चुनावों से मथुरा में जीत दर्ज करती रही हैं. इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने आरएलडी के कुंवर नरेंद्र सिंह को करीब तीन लाख वोटों के अंतर से हराया था. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को करीब 3.30 लाख वोटों के अंतर से हराकर सांसद बनी थीं. अब वह इस सीट पर जीत की हैट्रीक लगाने की तैयारी में हैं.