UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के बीच सियासी हलचल चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इस बीच उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. 29 जुलाई सोमवार को भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की बैठक होनी है. बीजेपी की इस बैठक को लेकर आधिकारिक सूचना जारी की गई है. 


उत्तर प्रदेश विधान मंडल का मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरू होने वाला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर भाजपा और सहयोगी पार्टी के विधान मंडल दल  की बैठक प्रातः 9:15 बजे से लोकभवन आडिटोरियम में बुलायी गई  है. योगी आदित्यनाथ के अपने ही सहयोगियों के साथ मनुमुटाव के बीच ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. इस बैठक में बीजेपी के सभी सहयोगी दलों के शामिल होने के लिए विशेष अनुरोध किया गया है. बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य औ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी शामिल होने वाले हैं.


बैठक से निकलेगा हल? 
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों ने उत्तर प्रदेश बीजेपी में भूचाल ला दिया है. बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी के लोग अपने नेताओं पर जुबानी हमले करते दिखाई दे रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के बीच सियासी टकराव खासा चर्चाओं में रहा है. माना जा रहा है कि 29 जुलाई लोकभवन आडिटोरियम मे होने वाली बैठक में कुछ होने वाला है. आपको बता दें कि इससे पहले प्रयागराज मंडल के जनप्रतिनिधियों की योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में केशव प्रसाद मौर्य नहीं पहुंचे. फिर लखनऊ मंडल की बैठक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गैर हाजिर रहे थे. जिसके बाद विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है.


ये भी पढ़ें: Rudraprayag News: मां अलकनंदा ने किया भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक, खतरे के निशान के करीब पहुंचा नदी का पानी