यूपी बीजेपी की लखनऊ में आज होगी बैठक, लोकसभा चुनाव 2024 पर बनेगी रणनीति, इन 14 सीटों पर होगी खास चर्चा
उपचुनाव (Bypolls Result 2022) में दोनों सीटों पर जीत के बाद अब बीजेपी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए रणनीति चर्चा के लिए लखनऊ में बैठक बुलाई है.
![यूपी बीजेपी की लखनऊ में आज होगी बैठक, लोकसभा चुनाव 2024 पर बनेगी रणनीति, इन 14 सीटों पर होगी खास चर्चा UP BJP meeting will held in Lucknow office today and strategy made on Lok Sabha elections 2024 special on these 14 seats यूपी बीजेपी की लखनऊ में आज होगी बैठक, लोकसभा चुनाव 2024 पर बनेगी रणनीति, इन 14 सीटों पर होगी खास चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/29/c74963a130e3e0e0d45c3d3e39d6c418_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश उपचुनाव (Bypolls Result 2022) में दोनों सीटों पर जीत के बाद अब बीजेपी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. वहीं बुधवार को यूपी बीजेपी की लखनऊ (Lucknow) में बैठक होगी. पार्टी के ओर से ये बैठक लखनऊ स्थित बीजेपी मुख्यालय (BJP Office) पर होगी. लखनऊ में होने वाली ये बैठक करीब 11:30 बजे शुरू होगी. जिसके में लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति पर चर्चा होगी.
बनाई जाएगी रणनीति
आजमगढ़ और रामपुर में जीत के बाद अब बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से लग गई है. माना जा रहा है कि ये दोनों ही सीटें काफी महत्वपूर्ण थी, इन्हें सपा का गढ़ माना जाता था. ऐसे में पार्टी का मानना है कि अगर बीजेपी इन दोनों सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है तो बाकी 14 सीटें जो अभी सपा और बसपा के पास हैं उनपर भी जीत दर्ज की जा सकती है. इसलिए पार्टी की बैठक में खास तौर पर उन 14 सीटों पर रणनीति बनाई जाएगी, जिसपर बीजेपी को 2019 में हार का सामना करना पड़ा था.
इन सीटों पर होगी चर्चा
जिन चौदह सीटों की पर खास चर्चा होगी, उनमें से मुरादाबाद, संभल और मैनपुरी समाजवादी पार्टी के पास है. वहीं रायबरेली सीट पर कांग्रेस कब्जा है. इसके अलावा घोसी, गाजीपुर, अंबेडकरनगर, सहारनपुर समेत 10 सीटें बसपा के पास हैं. इन सभी 14 सीटों ध्यान में रखते हुए खास तौर पर रणनीति बनाई जाएगी. इस बैठक में हर लोकसभा सीट संयोजक और चुनाव प्रभारी बुलाया गया है. इसके अलावा हर विधानसभा से नेताओं और विधायकों को भी बुलाया गया है. इसके अलावा सुनील बंसल भी इस बैठक में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)