BJP News: उत्तर प्रदेश उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करना शुरू कर दिया है. बीजेपी सार्वजनिक स्थानों पर कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाएगी. जिसके लिए पार्टी ने सभी सांसदों, विधायकों से लेकर मेयर, पार्षद सबकी जिम्मेदारी तय कर दी है. इन सभी को नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है.
मंगलवार को लखनऊ में हुई बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्यशाला में मंगलवार को सांसद, विधायक से लेकर सभी लक्ष्य तय कर दिए गए हैं. इस अभियान के तहत सांसदों को 20 हजार, विधायकों को 10 हजार, महापौर को 20 हज़ार, नगर पालिका अध्यक्ष को 5 हजार, नगर पंचायत अध्यक्ष को दो हजार, निगम पार्षद को एक हजार लोगों को सदस्यता दिलानी होगी.
बीजेपी ने तय की जिम्मेदारी
नगर पालिका पार्षद को 500, नगर पंचायत पार्षद 200, निगम व आयोग बोर्ड के अध्यक्ष को 1000, जिला पंचायत अध्यक्ष 15 हजार सदस्य बनाएंगे. इनके अलावा बीजेपी की अन्य इकाइयों को सदस्य बनाने की ज़िम्मेदारी भी दी गई है. इनमें भारतीय जनता युवा मोर्चा 15 लाख, महिला मोर्चा, पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति मोर्चा को 10-10 लाख सदस्यों को जोड़ना होगा. अल्पसंख्यक मोर्चा को दो लाख और अनुसूचित जनजाति मोर्चा भी को अपने साथ दो लाख सदस्यों को जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है.
इस अभियान के तहत पार्टी के सदस्य और संगठनों को सार्वजनिक जगहों पर कैंप लगाना होगा और वहां से जुड़े लोगों को पार्टी के साथ जोड़ना होगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस अभियान को लेकर कहा बीजेपी का संगठन बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक है. बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. केंद्रीय नेतृत्व की ओर से लोकसभा चुनाव में मिले कुल वोटों के 75 फीसद सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया हैं. इसके तहत पार्टी साढ़े तीन करोड़ वोट मिले थे. हमने तीन करोड़ और सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.
एक सितंबर से शुरू होगा अभियान
इस अभियान को लेकर महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि एक सितंबर से ये अभियान शुरू होने जा रहा है. इससे पहले 22-24 अगस्त तक जिला स्तर पर कार्यशालाएं होंगी और फिर दो दिन मंडल स्तर वर्कशॉप होंगी. पार्टी की ओर से इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. 11-17 सितंबर तक सदस्यता का विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसमें पार्टी के तमाम पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
अभियान के तहत जो भी बीजेपी के साथ जुड़ना चाहता है वो एक मिस्ड कॉल देकर या क्यू कोड, नमो एप और बीजेपी की वेबसाइट पर जाकर बीजेपी का सदस्य बन सकता है. इसके लिए पार्टी की ओर से नंबर भी जारी किया गया है. एक सितंबर के बाद 8800002024 नंबर पर कॉल करके सदस्यता ली जा सकती है.
शिक्षक अभ्यर्थियों का Video शेयर कर अखिलेश यादव बोले- '3 घंटे में बन सकती है लिस्ट, इसके लिए...'