UP News: कन्नौज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने सुल्तानपुर डकैती में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि अपराधी और आतंकवादी की कोई बिरादरी नही होती है. बीजेपी नेता ने कहा कि अखिलेश यादव ने आतंकवादी के खिलाफ मुकदमे थे जो कोर्ट में अर्जी लगाई कि इनको वापस लिए जाए. हाई कोर्ट ने उन सबको फाड़कर फेंक दिया था आज उन सब मामलों में फांसी या आजीवन कारावास की सजा हो रही है.
बीजेपी नेता ने कहा कि अखिलेश यादव अपना पिछला रिकॉर्ड देखिए, धर्म जाति से ऊपर उठिए कानून के राज की बात कीजिए और विकास की बात करिए. बुलडोजर की जो सख्ती है जो शक्ति है वह योगी जी जैसे ड्राइवर ही उसको चला सकते हैं. बुलडोजर का आविष्कार तो बहुत पहले हो चुका था अखिलेश यादव व उनके गुंडों ने तो कब्जा करने व कराने का काम किया है जो नवाब ब्रांड पॉलिटिक्स है व पूरा कन्नौज पूरा यूपी जानता है. नवाब सिंह बुलडोजर के पात्र नहीं थे, समाजवादी की सरकार के समय आज हैं क्योंकि आज कानून का राज है इसलिए सख्ती से लागू किया जा रहा है.
अयोध्या के बाद कन्नौज रेप केश में महिलाओं पर हो रही राजनीति पर मंत्री असीम अरुण ने कहा कि ये राजनीति का विषय नहीं है, ये कानून का राज होना चाहिए या नहीं चाहिए ये इसका विषय है. समाजवादी पार्टी का हमेशा से नारा रहा है लड़के हैं लड़कों से गलती हो जाती है. सीएम योगी का हमेशा सोचना है कानून सबके लिए बराबर है. जब कानून चलेगा तब बुलडोजर की शक्ति और सख्ती से चलेगा. नवाब ब्रांड की राजनीति माफिया गर्दी है उसका अंत यही होना था, योगी राज में किसी प्रकार का अपराधी आगे नहीं बढ़ सकता है योगी के राज विकास आगे बढ़ रहा है.
अखिलेश यादव के ट्वीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दूसरी पार्टी बनानी पड़ेगी इस पर पलटवार करते मंत्री असीम अरुण ने कहा कि पार्टी के बारे में चाचा भतीजा अपने इतिहास को देखे और भविष्य देखें. भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता पद की लालसा के लिए कार्य नहीं करता वह राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करता है. अखिलेश यादव अभी घोषणा करें कि आने वाले में समाजवादी का मुख्यमंत्री पार्टी का कोई कार्यकर्ता होगा लेकिन वह नहीं करेंगे ये सब परिवार वादी पार्टी है.
'अयोध्या गोमांस मामले में निभाया राजधर्म', मौलाना तौकीर रजा ने की सीएम योगी की तारीफ