बरेली: उत्तर प्रदेश में लव जिहाद का कानून बनने के बाद अब पूरे देश में भी इस तरह के कानून की मांग उठने लगी है. बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि लव जिहाद कानून पूरे देश में लागू होना चाहिए. गौरतलब है कि बरेली में लव जिहाद पर कानून बनने के बाद पहली एफआईआर दर्ज हुई है. विधायक पप्पू भरतौल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून बनाकर बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लव जिहाद पर कानून बनाये और पूरे देश में इसे लागू किया जाए.


छात्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था युवक


गौरतलब है कि यूपी के बरेली में पुलिस ने लव जिहाद पर पहली एफआईआर दर्ज की है. घटनाक्रम के मुताबिक, पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर देवरनिया थाने में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 3/5 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी पिछले एक साल से छात्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था.


राज्यपाल से अध्यादेश को मंजूरी


इससे पहले यूपी सरकार लव जिहाद को लेकर अध्यादेश लाई है, जिसे राज्यपाल ने बीते शुक्रवार को मंजूरी भी दे दी. जिसके बाद शनिवार को देवरनिया थाने में लव जिहाद पर पहली एफआईआर दर्ज कर ली गई. पीड़ित छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि प्यार का झांसा देकर आरोपी ने उसकी बेटी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. आरोपी ने छात्रा को लालच देकर पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया और एक साल पहले उसका अपहरण भी कर लिया था. जिसके बाद पुलिस ने छात्रा को बरामद किया था. लेकिन उसके बावजूद आरोपी ने छात्रा का पीछा नहीं छोड़ा और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता रहा. ये बात जब छात्रा के पिता को पता चली तो उन्होंने इसकी शिकायत देवरनिया थाने में की.


ये भी पढ़ें.


यूपी: बरेली में दर्ज हुई ‘लव जिहाद’ को लेकर पहली FIR, किसान की बेटी पर धर्मांतरण का दबाव बना रहा था युवक