Bareilly News: उत्तर प्रदेश की जलालाबाद सीट से बीजेपी विधायक हरि प्रकाश वर्मा विवादों में आ गए हैं. उन्होंने हाल ही में अपने जनता दरबार की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की थीं जिसमें उनके साथ हिस्टीशीटर बदमाश सुंदरपाल भी बैठा हुआ दिखाई दे रहा हैं. हैरानी की बात है कि दो दिन पहले ही कोर्ट ने इस हिस्ट्रीशीटर बदमाश को जिला से निष्कासित करने का आदेश दिया. ये तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. एसएसपी अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को इसकी जांच के आदेश दिए हैं. 


टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक बरेली की जलालाबाद सीट से बीजेपी विधायक हरि प्रकाश वर्मा अपने जनता दरबार की तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें हिस्ट्रीशीटर बदमाश सुंदरपाल उनके बगल में ही बैठा दिखाई था. सुंदरपाल जलालाबाद के ही मिताहा गाँव का रहने वाला है. उसके खिलाफ हत्या की कोशिश, दंगे जैसे 12 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. 14 जुलाई को ही कोर्ट ने उसे शाहजहांनूर इलाका छोड़ने के निर्देश दिए थे. 


बीजेपी विधायक के साथ दिखा हिस्ट्रीशीटर
हैरानी की बात है कोर्ट के आदेश के बावजूद न सिर्फ सुंदरपाल वापस जनपद में आ गया बल्कि वो कानून से बेखौफ होकर वो स्थानीय विधायक के साथ भी दिखाई दिया. जिसके बाद इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. शाहजहांपुर के एसएसपी अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. 


इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि "मैंने सर्कल अधिकारी और SHO (जलालाबाद) को इस मामले की जांच करने और एक रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए थे.  प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि सुंदरपाल निष्कासित किए जाने के बावजूद शाहजहापुर में लौट आया. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. 


भाजपा जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा ने ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि "मुझे मामले की जानकारी नहीं है लेकिन, अपराधियों को जिले से दूर रखने की जिम्मेदारी पुलिस की है. हम पुलिस से जरूरी कदम उठाने के लिए कहेंगे. 


यूपी BJP में मचे घमासान के बीच सीएम योगी और केशव मौर्य दिखेगें एक साथ, यहां आए नजर