अमित शाह आज पहुंचेंगे यूपी, कल विधायकों की बैठक में नेता चुने जाएंगे योगी आदित्यनाथ, शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज
Lucknow: कल गुरुवार को बीजेपी विधायक दल की होने वाली बैठक को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह आज लखनऊ पहुंचेंगे. वहीं योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तैयारी तेजी से चल रही है.
Yogi Adityanath Swearing-In Ceremony: उत्तर प्रदेश में आगामी 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसको लेकर लखनऊ के इकाना (Ekana) स्टेडियम में तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं आज देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) लखनऊ पहुंच रहे हैं. वहीं गुरुवार को विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.
कुछ ऐसी है तैयारियां
बता दें कि इस बैठक के लिए पार्टी ने सभी विधायकों को कल लखनऊ बुलाया है. राजधानी में शपथ ग्रहण समारोह के लिए कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. यह पार्टी के लिए पहला मौका है जब यूपी में लगातार दूसरी बार बीजेपी प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही. इकाना स्टेडियम में होने जा रहे इस शपथ ग्रहण समारोह को खास और ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है.
वहीं शपथ ग्रहण को लेकर कार्यकर्ताओं को कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन कार्यकर्ता प्रदेश में पूजा-पाठ करें. वहीं समारोह में आने वाले कार्यकर्ताओं से अपनी गाड़ियों में पार्टी का झंडा लगाकर आने को कहा गया है.
मेहमानों की लिस्ट में हो सकते हैं विपक्ष के ये नेता
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के भी कई बड़े नेताओं को न्योता दिया जा सकता है. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव समेत बसपा प्रमुख मायावती जैसे बड़े नेताओं का नाम शामिल है. शपथ ग्रहण समारोह शाम 4 बजे से शुरू होगा. इसके साथ ही यहां पर 10 हजार मेहमानों के रुकने की व्यवस्था भी की गई है.