Presidential Election 2022: उत्तर प्रदेश से बीजेपी के एक विधायक ने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Poll) के लिए तिरुवनन्तपुरम (Thiruvananthapuram) में मतदान किया और इस तरह एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के लिए केरल (Kerala) से एकमात्र वोट पड़ने की संभावना है. जहां भाजपा या उसके सहयोगी दलों का एक भी विधायक नहीं है. उत्तरी पलक्कड जिले के एक अस्पताल में आयुर्वेदिक उपचार करा रहे सेवापुरी से बीजेपी विधायक नील रतन सिंह पटेल ने तिरुवनंतपुरम पहुंचकर राज्य विधानसभा परिसर में बनाये गये मतदान केंद्र में मताधिकार का इस्तेमाल किया. 


यूपी के बीजेपी विधायक ने केरल में दिया वोट


राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के बाद नील रतन पटेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे राष्ट्रपति चुनाव के लिए मेरा मत देने का अवसर इस सुंदर राज्य में मिला है.’’ पटेल वाराणसी लोकसभा में पड़ने वाली सेवापुरी विधानसभा से बीजेपी के विधायक हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस समय पलक्कड में एक अस्पताल में आयुर्वेदिक उपचार करा रहा हूं. मैं मतदान के लिए कल तिरुवनंतपुरम पहुंचा. मैं उपचार कराने के बाद पांच अगस्त को वाराणसी लौटूंगा.’’


केरल से मुर्मू को मिला सिर्फ एक वोट


केरल की 140 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी या उसके गठबंधन सहयोगी दलों का कोई जन प्रतिनिधि नहीं है. राज्य से लोकसभा की 20 सीटों और राज्यसभा में भी बीजेपी का कोई सदस्य नहीं है. सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ और विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ के शत-प्रतिशत विधायक और सांसद राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के लिए मतदान करेंगे. पटेल के अलावा पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के द्रमुक सांसद एस ज्ञानातिरवियम भी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने तिरुवनंतपुरम पहुंचे. द्रमुक इस चुनाव में सिन्हा का समर्थन कर रही है.


Presidential Polls: ब्रजेश पाठक के साथ विक्ट्री साइन दिखाते ओमप्रकाश राजभर की इस तस्वीर ने मचाई हलचल, जानिए- इसके मायने


तिरुनेलवेली लोकसभा से सदस्य ज्ञानातिरवियम ने कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमित हैं और इसलिए उन्होंने मतदान के लिए नजदीकी केंद्र तिरुवनंतपुरम आने का फैसला किया. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार केरल से बाहर के मात्र दो जन प्रतिनिधि ज्ञानातिरवियम और पटेल हैं जिन्होंने तिरुवनंतपुरम में मतदान किया.


ये भी पढ़ें-