Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में रेलवे स्टेशन के बाहर लग रही मीट और मछली मंडी जिला प्रशासन के लिए जी का जंजाल बन चुकी है. कुछ ही दिनों में सावन और महाशिवरात्रि शुरु होने वाली है. बीजेपी विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी ने कई दिनों पहले श्रावण मास के पहले रेलवे देवरिया रेलवे स्टेशन के बाहर लग रही मीट और मछली मंडी हटाने को लेकर जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दे चुके है. अगर श्रावण मास के पहले मीट और मछली मंडी नहीं हटी तो वह खुद सड़क पर उतरकर हटाएंगे.


इस मामले में बीजेपी विधायक ने जिलाधिकारी देवरिया को लेटर लिखा है. उन्होंने लेटर में लिखा कि अत्यंत कष्ट के साथ लिखना पड़ रहा है कि आपको तथा आपके अधीनस्थ अधिकारियों को पत्र तथा टेलीफोन के माध्यम से बार-बार अवगत कराने के बाद भी देवरिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित दुर्गा मंदिर के आस-पास बड़ी संख्या में बूचड़खानों का संचालन तथा खुले में मांस की बिक्री हो रही है. जिसकी वजह से पूरा इलाका बदबू से भरा रहता है. जब रेल के माध्यम से जनपद में आने वाले अतिथि रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते है तो दुर्गन्ध तथा खुले में मांस बिक्री की वजह से उनके ज़ेहन में जनपद की बेहद खराब छवि बनती है. 


'अवैध बूचड़खाने तत्काल बंद किए जाएं'
आम जनमानस भी इस समस्या से काफी त्रस्त है. ये तब हो रहा है जबकि माननीय मुख्यमंत्री जी स्वयं निर्देशित कर चुके हैं कि खुले में मांस की बिक्री न होने दी जाए और ऐसे अवैध बूचड़खाने तत्काल बंद किए जाएं. जहां तक देवरिया रेलवे स्टेशन के बाहर हो रहे इस अवैध कारोबार की बात है तो इस प्रकरण में कई वर्षों पूर्व जब मुख्यमंत्री जी गोरखपुर के सांसद थे. तब उनके नेतृत्व में मंदिर परिसर के आस-पास होने वाली मांस-बिक्री को लेकर व्यापक आंदोलन हुआ था, तथा मांस की दुकानें बंद करवाई गयी थीं. 


'प्रशासन इस दिशा में कुछ करना ही नहीं चाहता'
ऐसे में ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई बार आपको व एडीएम प्रशासन को व्यक्तिगत तौर पर बताए जाने के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसा लगता है प्रशासन इस दिशा में कुछ भी करना नहीं चाहता. कुछ ही दिनों में हम सबकी आस्था का पर्व पवित्र श्रावण मास प्रारंभ होने जा रहा है. आपसे अपेक्षा है कि श्रावस मास प्रारंभ होने से पूर्व इन अवैध बूचड़खानों तथा खुले में हो रही मांस बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें. 


क्या बोले सपा के प्रवक्ता मनीष सिंह
इसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह ने भी डीएम को पत्र लिखकर कहा है कि बीजेपी एमएलए बाहरी व्यक्ति हैं. उन्हें देवरिया के समरसता के बारे में पता नहीं है. देवरिया रेलवे स्टेशन के बाहर दशकों से मीट और मछली मंडी लगाई जाती है. साथ ही भाजपा विधायक के पत्र पर कोई विचार न किया जाए. सपा प्रवक्ता मनीष सिंह ने कहा कि बीजेपी एमएलए मानसिक रूप से राजनीति में दिवालियापन के शिकार हो गए हैं. क्योंकि उन्हें यहां के सांप्रदायिक सौहार्द और समरसता के बारे में पता नहीं है.


ये भी पढ़ें: डीजे पर महिला डांसर के साथ नाचने को लेकर हुआ हंगामा, पुलिसकर्मी ने चलाई गोली