Ayodhya: अयोध्या के बीजेपी सांसद लल्लू सिंह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर उनके समर्थन में उतर आए हैं. वहीं कैसरगंज के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह राज ठाकरे के अयोध्या दौरे के विरोध में हैं और उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वह राज ठाकरे को 5 जून को अयोध्या में प्रवेश नहीं करने देंगे. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में अयोध्या के संत भी हैं. यही नहीं बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी बृजभूषण सिंह के समर्थन में हैं, लेकिन बृजभूषण शरण सिंह के विरोध को बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने उनका व्यक्तिगत विचार बताया है.


बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने कही ये बात


वहीं अयोध्या के बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि जो भी अयोध्या आएगा उसका स्वागत है, जो भी भगवान राम के शरण में आएगा उसका स्वागत है. उन्होंने कहा कि हनुमान की कृपा से अगर कोई अयोध्या में प्रभु श्री राम के चरणों में आता है तो उसका स्वागत है. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि राज ठाकरे को सद्बुद्धि दें कि वे पीएम मोदी के मार्गदर्शन में काम करें. जिससे उनका और महाराष्ट्र का कल्याण हो सके.


UP Board Academic Calendar: नया कैलेंडर जारी, क्लास 9वीं और 10वीं के परीक्षा पैटर्न में भी हुआ बदलाव


सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने खोला मोर्चा


महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या के दौरे पर हैं जिसको लेकर कैसरगंज के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने चुनौती दी है कि 5 जून को राज ठाकरे को अयोध्या में प्रवेश नहीं करने देंगे. इसके लिए वे गोंडा बहराइच और अयोध्या में कई जगहों पर पोस्टर भी लगाया है. आज गोंडा के नंदिनी नगर महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें उन्होंने हुंकार भरी. उन्होंने कहा जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगते हैं तब तक उन्हें अयोध्या में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Gyanvapi Mosque Row: ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई कल, जज ने कहा- जरूरत पड़ी तो मैं खुद मौके पर जाऊंगा