UP News Today: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 2 से 25 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलाया. हालांकि बीजेपी के सांसदों और विधायकों के जरिये सदस्यता अभियान में दिलचस्पी नहीं लेने की वजह से प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी खासा नाराज दिखे. इसके बाद उन्होंने दूसरे चरण में सभी सांसदों और विधायकों को सदस्यता के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की हिदायत दी.
बीजेपी की दूसरे चरण का सदस्यता अभियान आज यानी मंगलवार (1 अक्टूबर) से शुरू हो रहा है. इससे पहले कल सोमवार को लखनऊ के विश्वेशवैरया सभागार में समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक के दौरान बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने रिपोर्ट कार्ड पेश किया.
500 सदस्य भी नहीं जोड़ पाए कई विधायक
इस बैठक के दौरान बताया गया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सख्त आदेश के बावजूद बीजेपी जनप्रतिनिधियों सदस्यता अभियान में रुची नहीं ली. रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए धर्मपाल सिंह ने बताया कि पार्टी के सदस्यता अभियान में प्रदेश के 15 विधायक 500 सदस्य तक नहीं जोड़ पाए.
धर्मपाल सिंह ने बताया कि इसके अलावा प्रदेश के 35 विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने सदस्यता अभियान तहत 5 हजार सदस्यों को जोड़ने में नाकाम रहे. इसी कड़ी में दो सांसद 5 सौ सदस्यों का आंकड़ा और पांच सदस्य एक हजार से भी कम सदस्य बनाए हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने दो करोड़ लोगों सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया था, इसके उलट अभी तक सिर्फ 1 करोड़ 70 लाख लोगों को ही पार्टी से जोड़ा गया है.
दूसरे चरण में लक्ष्य पूरा करने की हिदायत
सांसदों और विधायकों के सदस्यता अभियान में दिलचस्पी न लेने से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी थोड़ा नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान में कई सांसद और विधायक दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. भूपेंद्र चौधरी ने सदस्यता अभियान के दूसरे चरण में सांसदों, विधायकों और जिलाध्यक्षों को निर्धारित लक्ष्य पूरा करने की हिदायत दी.
इस मौके पर उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि किस सांसद या विधायक ने कितने सदस्य बनाए हैं, उनके नाम के साथ इस बात का जिक्र करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि हालांकि, ये सबको पता है कि उन्होंने कितने सदस्य बनाए हैं, इसलिए सदस्यता अभियान के दूसरे चरण में यह लक्ष्य जरूर पूरा कर लें.
सक्रिय सदस्य बनने के लिए आंकड़ा घटा
भूपेंद्र चौधरी ने सक्रिय सदस्य बनाने की संख्या को आधा कर दिया है. उन्होंने कहा कि पहले सक्रिय सदस्य बनने के लिए 100 सामान्य सदस्य बनाना जरूरी था, लेकिन अब सिर्फ 50 सामान्य सदस्य बनाने वालों को भी सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सदस्यता अभियान में दलित, पिछड़े और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है.उन्होंने कहा कि ऐसा करने से इस वर्ग को संगठन में प्रतिनिधित्व मिलेगा.
सदस्यता अभियान में गोरखपुर रहा फिसड्डी
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र से सबसे अधिक सदस्य बनाए गए. इस मामले में अवध दूसरे, ब्रज तीसरे, कानपुर- बुंदेलखंड तीसरे स्थान पर रहे. इसी क्रम में काशी पांचवे स्थान पर और गोरखपुर सबसे निचले पायदान पर रहा है.
'पोल खुलने के डर खिसके विधायक'
इस बैठक के दौरान सदस्यता अभियान में फिसड्डी रहे विधायक अपनी पोल खुलने के डर पानी पीने के बहाने निकल गए. इस मौके पर बैठक कई मंत्री और विधायक शामिल ही नहीं हुए. जिन बीजेपी जिला अध्यक्षों ने सबसे अधिक सदस्य बनाए उन्होंने प्रजेंटेशन भी दिया.
ये भी पढ़ें: Kanpur News: नौकर 58 किलो चांदी लेकर फरार, मालिक को नहीं लगी भनक, फिर पुलिस ने यूं किया चोरी का पर्दाफाश