UP BJP New Chief: यूपी BJP अध्यक्ष बनने पर भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले- लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य
UP BJP New Chief: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह चौधरी को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया.
UP BJP New Chief: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष (UP BJP New Chief) नियुक्त किया. पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बयान में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने भूपेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह चौधरी को उत्तर प्रदेश में पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
भूपेंद्र सिंह चौधरी की नियुक्ति को राजनीतिक रूप से प्रभावशाली जाट समुदाय को साधने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. ज्ञात हो कि केंद्र सरकार के विवादास्पद तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में एक साल तक चले आंदोलन में जाट समुदाय ने अग्रणी भूमिका निभायी थी. भूपेंद्र सिंह चौधरी की नियुक्ति के साथ ही उत्तर प्रदेश तीसरा राज्य हो गया है, जहां बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी जाट नेताओं को सौंपी है. हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया जाट समुदाय से आते हैं. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बुधवार देर शाम नड्डा से मुलाकात की थी. वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंत्रिपरिषद में पंचायती राज मंत्री हैं.
स्वतंत्र देव सिंह का स्थान लेंगे भूपेंद्र सिंह चौधरी
भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का स्थान लेंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी संगठन का नेतृत्व सिंह ने किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब दोबारा राज्य की कमान संभाली तो उन्होंने सिंह को अपने मंत्रिपरिषद में शामिल किया. आदित्यनाथ ने अध्यक्ष बनाए जाने पर भूपेंद्र सिंह चौधरी को बधाई दी और भरोसा व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में बीजेपी प्रदेश में सफलता के नए प्रतिमान स्थापित करेगी. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘वरिष्ठ व जनप्रिय राजनेता भूपेंद्र सिंह चौधरी को उत्तर प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. निःसंदेह, आपके ऊर्जावान नेतृत्व में बीजेपी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ भाव के साथ प्रदेश में सफलता के नए प्रतिमान स्थापित करेगी.’’
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कही ये बड़ी बात
अपनी नियुक्ति के बाद लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 के चुनावों के लिए मुझे जो लक्ष्य दिया गया है, मैं उसे हासिल करने का प्रयास करूंगा.’’ आगामी लोकसभा चुनाव का उल्लेख करते हुए भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, ‘‘हमने राज्य की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है.’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और संगठन में समन्वय की कोई समस्या नहीं है. उनकी नियुक्ति को जाट बाहुल्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के गठबंधन की काट के रूप में भी बीजेपी के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं.
क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने की कोशिश
मुख्यमंत्री योगी पूर्वी उत्तर प्रदेश से हैं. ऐसे में बीजेपी ने भूपेंद्र सिंह चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त कर क्षेत्रीय संतुलन भी साधने की कोशिश की है. भूपेंद्र सिंह चौधरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और वह विधान परिषद के सदस्य हैं. भूपेंद्र सिंह चौधरी (54) मुरादाबाद के महेंद्र सिकंदरपुर के रहने वाले हैं. शुरुआती दिनों में वह विश्व हिन्दू परिषद के सदस्य थे लेकिन बाद में 1991 में वह बीजेपी में शामिल हो गए. वह पार्टी की मुरादाबाद जिला इकाई के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष सहित कई पदों पर रहे हैं.
साल 1999 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. साल 2016 में उन्हें राज्य विधानपरिषद का सदस्य बनाया गया था. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार में भी वह पंचायती राज मंत्री थे. बतौर मंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में रिकार्ड संख्या में शौचालय बनाने और राज्य के सभी 75 जिलों को शौच से मुक्त करने का श्रेय उन्हें दिया जाता है.
ये भी पढ़ें-
UP BJP Chief: भूपेंद्र सिंह चौधरी बने यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, योगी सरकार में हैं मंत्री