BJP State President: यूपी में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार का शपथ ग्रहण समारोह खत्म हो गया है. वहीं यूपी में बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष (Uttar Pradesh BJP Chief) पद को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. माना जा रहा है कि पिछली सरकार में कद्दावर मंत्री रहे एक नेता को राज्य में पार्टी की जिम्मेदारी दी जाएगी.  


किसका नाम है सबसे आगे
योगी सरकार के शपथ ग्रहण खत्म होती ही राज्य में एक अलग चर्चा शुरु हो गई है. ये चर्चा राज्य में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हो रही है. इसका प्रमुख कारण ये है कि यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है. जिससे ये स्पष्ट हो गया है कि वे अब राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री होंगे. वहीं दूसरी ओर बीजेपी में एक व्यक्ति और एक पद का पुराना प्रचलन रहा है. जिससे अब बिलकुल स्पष्ट है कि राज्य में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी अब नए व्यक्ति को दी जाएगी. इसको लेकर दिनेश शर्मा का नाम इस सूची में सबसे आगे चल रहा है. माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम के पद से हटने के बाद उन्हें संगठन के काम की जिम्मेदारी दी जा सकती है.


इन्हें भी मिलेगी अहम जिम्मेदारी
इसके अलावा पार्टी में कई और नेताओं को संगठन का प्रमुख पद दिया जा सकता है. इनमें सिद्धार्थ नाथ सिंह, आशुतोष टंडन, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, श्रीकांत शर्मा और नीलकंठ तिवारी को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. वहीं अब पार्टी को राज्य में पिछड़े वर्ग का नेतृत्व करने वाले एक बड़े नेता की भी तलाश है. जो संगठन के काम में अपना योगदान दे.


ये भी पढ़ें-


Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी सरकार के शपथ ग्रहण पर अखिलेश यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- सपा के बनाए स्टेडियम में हो रहा समारोह


Yogi Adityanath Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दी बधाई, ट्वीट कर कही यह बात