(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP BJP: बीजेपी ने काशी में विद्यासागर राय महानगर अध्यक्ष तो हंसराज विश्वकर्मा को बनाया जिलाध्यक्ष, जानें- इसके मायने
Varanasi BJP New District President: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से हंसराज विश्वकर्मा को तीसरी बार वाराणसी के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर ओबीसी वर्ग को साधने का प्रयास किया गया है.
UP News: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए पार्टियों ने अपनी-अपनी तरफ से सियासी समीकरण को साधना शुरू कर दिया है. ऐसे में शुक्रवार को बीजेपी (BJP) की तरफ से उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों की सूची जारी की गई. इन सूचियों में ऐसे बहुत से नाम थे, जिन्हें एक बार फिर मौका दिया गया. इसमें वाराणसी (Varanasi) के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा (Hansraj Vishwakarma) और महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय (Vidyasagar Rai) भी शामिल हैं.
विद्यासागर राय वाराणसी से ही सटे गाजीपुर के निवासी हैं. अपने शालीन और गंभीर स्वभाव की वजह से सामान्य के साथ-साथ सभी वर्ग के लोग इन्हें पसंद करते हैं. इसके अलावा पार्टी संगठन के अनुसार बीजेपी के साथ-साथ युवा संगठन की तरफ से भी इनके नेतृत्व को सराहा जाता है.
राम मंदिर आंदोलन से प्रभावित होकर बीजेपी में हुए थे शामिल
2024 लोकसभा चुनाव से पहले विद्यासागर राय को महानगर अध्यक्ष के पद पर एक बार फिर पार्टी ने नियुक्त किया है. 90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन से प्रभावित होकर इन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया था. इसके बाद संगठन के बूथ स्तर से लेकर क्षेत्रीय संगठन तक इन्होंने काम किया. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से संसदीय उम्मीदवार में यह बतौर एजेंट शामिल थे.
इसके अलावा साल 2019 लोकसभा चुनाव में भी विद्यासागर राय ने बेहद अहम रोल अदा किया था. 2019 के नवंबर में पार्टी की ओर से इन्हें काशी क्षेत्र का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसके बाद साल 2022 में भी यूपी में बीजेपी को बहुमत प्राप्त हुआ. ऐसे में एक बार फिर बीजेपी की ओर से 2024 के लोकसभा चुनाव के ठीक पहले विद्यासागर राय को महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
पिछड़ों को साधने के लिए हंसराज पर भरोसा
वहीं 2024 चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से हंसराज विश्वकर्मा को तीसरी बार जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर ओबीसी वर्ग को साधने का प्रयास किया गया है. कुछ ही महीने पहले पार्टी की ओर से इन्हें एमएलसी भी बनाया गया है. वाराणसी जिले के साथ-साथ आस-पास के जिलों में भी ओबीसी वोटरों का खास तौर पर प्रभाव देखने को मिलता है.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि जिला अध्यक्ष के पद पर हंसराज विश्वकर्मा के जगह कोई अन्य चेहरा हो सकता है लेकिन सभी कयासों को एक तरफ रखते हुए बीजेपी ने तीसरी बार इन्हें जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है. इन दोनों पद पर नियुक्त किए गए पुराने चेहरे से स्पष्ट है कि 2024 लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी की ओर से संगठन में कोई भी अलग प्रयोग नहीं किया जा रहा और पुराने चेहरों के भरोसे ही पार्टी 2024 रण में कूदेगी.
ये भी पढ़ें- Azam Khan News: आजम खान के घर IT की रेड खत्म, 60 घंटे तक हुई जांच, जानें- आयकर विभाग की टीम को क्या मिला?