UP News: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी नई टीम का एलान किया गया है. यूपी बीजेपी की नई कार्यकारिणी का एलान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया है. यूपी बीजेपी संगठन की इस नई लिस्ट में मौजूद चार मंत्रियों को बाहर रखा गया है. इसके साथ ही जातीय समीकरण को साधने की कोशिश की गई है और तीन ओबीसी नेताओं को क्षेत्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. यूपी बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपनी नई टीम की घोषणा की है. यूपी बीजेपी की नई टीम में पार्टी की तरफ से संगठन के 18 प्रदेश उपाध्यक्ष 7 महामंत्री और सभी 6 क्षेत्रों के अध्यक्षों की घोषणा हुई है.


बीजेपी की नई टीम द्रुव विजय सिंह को बीजेपी ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. द्रुव विजय सिंह बरेली से ताल्लकु रखते हैं. बीजेपी ने अपनी नई टीम में 18 उपाध्यक्ष और 7 महामंत्री बनाए हैं. वहीं पंकज सिंह समेत 18 प्रदेश उपाध्यक्ष बने हैं और यूपी बीजेपी में 16 प्रदेश मंत्री भी बनाए गए. इसके अलावा 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष भी घोषित किए गए. इस लिस्ट के अनुसार पंकज सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा विजय बहादुर पाठक भी प्रदेश उपाध्यक्ष बने हैं.



इसके अलावा गोविंद नारायण शुक्ला, अमरपाल मौर्य, अनूप गुप्ता, प्रियंका सिंह रावत, संजय राय, सुभाष यदुवंश, राम प्रताप सिंह चौहान को प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी मिली है. वहीं यूपी बीजेपी में 16 प्रदेश मंत्री बनाए गए जिसमें शंकर गिरी, डॉ चंद्रमोहन सिंह, मीना चौबे, अंजुला सिंह माहौर, विजय शिवहरे, शंकर लोधी, शकुंतला चौहान, अनामिका चौधरी, पूनम बजाज, अर्चना मिश्रा, अमित बाल्मीकि, बसंत त्यागी, शिवभूषण सिंह, सुरेश पासी, अभिजात मिश्रा और डीपी भारती को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही मनीष कपूर को प्रदेश कोषाध्यक्ष और संजीव अग्रवाल को प्रदेश सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है.


ABP News Survey: यूपी की 80 लोकसभा सीटों का चौंकने वाला सर्वे, जानें- बीजेपी और सपा को मिल रही कितनी सीट