UP News: बीजेपी (BJP) के प्रदेश संगठन में जल्द ही आंशिक बदलाव देखने को मिलेगा. भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते ही संगठन में बदलाव की तैयारी तेज हो गयी है. संगठन में कुछ लोगों के प्रमोशन समेत कुछ नए चेहरों को भी जिम्मेदारी मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक पार्टी में जल्द ही दो प्रदेश उपाध्यक्ष,  एक प्रदेश महामंत्री, अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष और ओबीसी मोर्चा के नए प्रदेश अध्यक्ष की होगी नियुक्ति होगी. इसके अलावा प्रदेश पदाधिकारी की दौड़ में कई पूर्व मंत्री व विधायक शामिल हैं. संगठन में शामिल होने वाले कई चेहरों को पार्टी के एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के चलते अपना एक पद छोड़ना होगा.


प्रदेश महामंत्री की दौड़ में डॉ. चंद्रमोहन आगे
संगठन में प्रदेश महामंत्री की दौड़ में डॉ. चंद्रमोहन को प्रमुख दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. संघ से जुड़े रहने और पार्टी में विभिन्न पदों पर रहने के नाते उनकी दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है. वहीं प्रदेश के पूर्व गन्ना मंत्री  सुरेश राणा प्रदेश महामंत्री की दौड़ में सबसे आए हैं. वहीं बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष एवं विधायक पंकज सिंह और संतोष सिंह को प्रमोशन देकर प्रदेश महामंत्री बनाया जा सकता है.


अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर भी होनी है नियुक्ति


प्रदेश उपाध्यक्ष पद की दौड़ में प्रदेश मंत्री त्रयंबक त्रिपाठी, संजय राय, बीजेपी के प्रवक्ता समीर सिंह, पूर्व मंत्री राघवेंद्र सिंह धुन्नी भी दावेदार हैं. ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में अभी किसी प्रबल दावेदार का नाम सामने नहीं आया है. इसके अलावा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा के निधन से क्षेत्रीय अध्यक्ष का पद भी खाली हो गया है, इस पद पर भी जल्द नियुक्ति की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


UP Politics: माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर थे ओम प्रकाश राजभर? बीजेपी के पूर्व सांसद का बड़ा आरोप


Video: डीजे पर डांस करते-करते गिरा शख्स, उठ नहीं पाया, मौके पर मौत