UP Nikay Chunav 2023 Result: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद बीजेपी मिशन 24 की तैयारी में जुट गई है, लोकसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी के जुटने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिक्रिया दी है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब राष्ट्र का काम जन सेवा करने में लगी है राम काज किए बिना मोहे कहां विश्राम तो बीजेपी के कार्यकर्ता के लिए राष्ट्र काम और समाज सेवा के बिना कोई विश्राम नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा में यूपी की भूमिका महत्वपूर्ण होने के सवाल पर कहा कि कमल का फूल पूरा हिंदुस्तान मांग रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 24 में कमल खिलाने के लिए पूरा देश खड़ा है और उस चुनाव की तैयारी में लगना हमारे अभियान का हिस्सा है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि हमें विश्वास है बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की जो जनता से अपील की थी उसका फायदा मिला. सपा बसपा कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया जनता ने उनको नकार दिया तो आरोप लगा कर के अपनी हार की खीज को मिटाने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही अखिलेश यादव और मायावती के ट्वीट पर भी डिप्टी सीएम ने प्रतिक्रिया दी. बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बैलेट से भी बहुत जगह चुनाव हुए हैं वहां पर भी सपा बसपा कांग्रेस हारी है बीजेपी ने बहुत से जो बैलेट से भी चुनाव हुए है उसे जीतने में सफलता हासिल की है.
इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में 80 सीट जीतने के लक्ष्य पर उन्होंने कहा कि हर एक चुनाव का अलग पैटर्न होता है. लोकसभा चुनाव के लिए तो देश का एक-एक मतदाता मन बना कर बैठा कि हमें देश के प्रधानमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही चाहिए. मैं कर्नाटक की बात जोड़ देता हूं 2018 में कर्नाटक का चुनाव हम हार गए थे लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में 28 सीटों में से 27 सीटें बीजेपी ने जीती थी. दुनिया में भारत की और भारत में यूपी की प्रतिष्ठा बढ़े इसीलिए हम लोग मेहनत करते हैं.