UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) समेत सभी विपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारी में लग गए हैं. हालांकि यूपी बीजेपी (UP BJP) के संगठन में बदलाव और राज्य में नई टीम की चर्चा कई दिनों से जोरों पर है. इसी बीच खाली पदों के लिए 40 लोगों के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है. वहीं सोमवार से लखनऊ में दो दिनों तक पार्टी के प्रदेश इकाई की कई बैठकें होगी.
नए साल पर बीजेपी 2024 को लेकर अपनी रणनीति तैयार करेगी. इसके लिए राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष सोमवार से दो दिनों के दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं. बीएल संतोष पार्टी पदाधिकारियों के साथ लखनऊ के कार्यालय में कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे. इस दौरान वे स्थानीय निकाय, एमएलसी चुनाव के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
इन खाली पदों पर हो सौंपी जाएगी जिम्मेदारी
यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह सैनी के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान बीएल संतोष के साथ भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल सिंह सैनी भी बैठक कर सकते हैं. इसके अलावा प्रदेश में जल्द ही खाली चल रहे निगम, बोर्ड और आयोगों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की तैनाती पर चर्चा कर सकते हैं.
प्रदेश बीजेपी ने खाली पदों पर नियुक्ती के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की है. माना जा रहा है कि पहले चरण में करीब 40 नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजे जा सकते हैं. जिन्हें अलग-अलग निगम बोर्ड आयोग में तैनाती दी जा सकती है. वहीं इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लखनऊ आएंगे. इस दौरान वे 2024 को लेकर पार्टी की चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
बता दें कि जनवरी में यूपी बीजेपी के लिए नई टीम का एलान हो सकता है. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का बयान भी आया था.