UP Politics: बीजेपी ने साल 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मिशन 80 का लक्ष्य तय किया है और उसके लिए पार्टी अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गई है. आज गुरुवार (3 मार्च) को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने लखनऊ में हारी हुई सीटों को लेकर मंथन किया ये वो 14 सीटें हैं जो बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में नहीं जीत पाई थी. इनमें 12 ऐसी सीटें ऐसी हैं जो बीजेपी 2014 में तो जीती थी लेकिन 2019 में वह गवा बैठे और इसके लिए अब पार्टी नए सिरे से रणनीति बना रहे हैं.


इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों का क्लस्टर जहां तैयार किया गया है तो वहीं पार्टी ने प्रदेश के पदाधिकारियों का भी क्लस्टर तैयार किया गया. आज जो बैठक हुई है उसमें 14 लोकसभा सीटों पर पार्टी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाएं और रैलिया कराने को लेकर चर्चा हुई है. माना जा रहा है कि जल्द इनके प्रवास कार्यक्रम भी घोषित कर दिए जाएंगे. इसके अलावा जो विस्तारक हैं उन्हें भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.


 5 सदस्यों की लोकसभा संयोजन कमेटी बनाई गई


बीजेपी ने जो 80 सीटें जीतने का जो लक्ष्य रखा है, उसमें यह 14 सीटें काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल पूरे देश में बीजेपी ने 160 ऐसी सीटें चुनी है जो वह नहीं जीत पाई थी और इसके लिए 5 सदस्यों की लोकसभा संयोजन की कमेटी भी बनाई है. सुनील बंसल के अलावा कुछ और भी सदस्य उसमें शामिल है. केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ वह संयोजक भी इन सीटों पर जाकर प्रवास करेंगे. उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन के पद से हटने के बाद आज जब राष्ट्रीय महासचिव  सुनील बंसल पहली बार कोई बड़ी बैठक करने लखनऊ पहुंचे तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार उनका स्वागत किया. दिनभर उनसे मिलने के लिए सरकार के मंत्रियों विधायकों और पदाधिकारियों का ताता पार्टी कार्यालय पर लगा रहा.


Watch: CM योगी का जागा प्रेम, शिवपाल यादव से बोले- 'आपको करते हैं पसंद', सपा नेता ने कहा- 'पांच साल में नहीं समझ पाए'