Akhilesh Yadav Telangana Visit: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (Telangana CM KCR) की रैली में शामिल होने के तेलंगाना पहुंचे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (UP BJP president Bhupendra Chaudhary) ने बुधवार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो देश में इस तरह की गतिविधि यह लोग तेज कर देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा अब सभी क्षेत्रीय पार्टियों को समझ लेना चाहिए कि देश में थर्ड फ्रंट और फोर्थ फ्रंट की अवधारणा का समय चला गया है. ये अब कभी भी सफल नहीं होंगे. वहीं, सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बसपा सुप्रीमो मायावती की तारीफ में दिए बयान पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव को पहले अपने कुनबे को संभालना चाहिए. 


बनते और बिखरते रहते हैं ऐसे गठबंधन
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि इस तरह के गठबंधन चुनाव के समय बनते हैं और बाद में सब बिखर जाते हैं. उन्होंने कहा कि इनकी विचारधारा आपस में मेल नहीं खाती है. ये स्वार्थों का गठबंधन होता है. इनका सत्ता में आने का मकसद सेवा नहीं है. इनका एक ही लक्ष्य है, किसी भी तरह सत्ता प्राप्त करना. इसलिए पहले भी थर्ड और फोर्थ फ्रंट जो भी हुए हैं, उनमें शामिल लोगों के बीच कमिटमेंट और विचार का अभाव देखने को मिला था. 


जनता चाहती है स्थिर सरकार 
चौधरी ने कहा कि इस तरह के प्रयास को देश की जनता ठीक से समझती है. देश और प्रदेश की जनता एक स्थाई सरकार और स्थाई नेतृत्व चाहती है. वह नेतृत्व पीएम मोदी के रूप में बीजेपी के पास है. 9 साल से बीजेपी की सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में चल रही. गरीब कल्याण के विषय पर सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है, उन विषयों को लेकर आम जनता के बीच में जाएंगे. 


कांग्रेस की राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है'
चौधरी ने कांग्रेस पर भी जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि कोई भी कांग्रेस का संज्ञान लेने के लिए तैयार नहीं है, जिस तरह के परिणाम पीछे रहे हैं, सबने देखा है. विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अपने न्यूनतम स्तर पर रहा है. वहीं, बसपा के मंडल स्तरीय कार्यक्रमों पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बसपा प्रदेश में बड़ी राजनीतिक ताकत रही है, सरकार में भी रही, विपक्ष में भी. बसपा के पास संगठनात्मक स्ट्रक्चर है. अब उन्हें तय करना कि किस रूप में जनता के बीच में जाना है, लेकिन जनता अब सारे विषयों को समझ चुकी. सीजनल लोगों की अब राजनीति में कोई भूमिका बची नहीं है. जनता के बीच में रहने वाले और 12 महीने 365 दिन बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी और सीएम योगी पर है. 


ये भी पढ़ेंः UP Politics: आखिर राहुल गांधी भाई वरुण गांधी को कांग्रेस में क्यों नहीं करा पा रहे शामिल, क्या है मजबूरी?