UP News: उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मुरादाबाद नगर निगम की कार्यकारिणी के पदेन सदस्य के रूप में शपथ ली और इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए गठबंधन को स्वार्थ का गठबंधन बताया. जो चुनाव के समय जनता को गुमराह करने के लिए हर बार बनता है. उन्होंने जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर कहा कि जो भी हमारी पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पॉलिसी से सहमत होकर देश की तरक्की में भाग लेना चाहेगा हम उसका स्वागत करेंगे यह हमारी पार्टी का मत है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैंने विधानसभा परिषद का सदस्य होने के नाते आज मुरादाबाद नगर निगम के पदेन सदस्य के रूप के शपथ ली है और जो भी हमारी पार्टी के घोषित प्रत्याशी हैं उनके पक्ष में मतदान किया है. मुझे विश्वास है की जो नगर निगम कार्यकारणी के बीजेपी के प्रत्याशी हैं जो घोषित किए हैं वह सातों व्यक्ति प्रथम वरीयता पर चुनाव जीतेंगे. विपक्षी पार्टियों के 2024 के लिए गठबंधन तैयार करने के सवाल पर बोले लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अपने विचार के आधार पर गठबंधन बनाने का और चुनाव लड़ने का अधिकार है. हमारा संविधान इस बात का अधिकार देता है लेकिन यह लोग जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए जब भी चुनाव आता है विषयों से भटकाने के लिए गठबंधन गठबंधन का अलापते आते हैं. प्रदेश की जनता जानती है यह तत्कालीन स्वार्थ का गठबंधन है जनता के हित के लिए गठबंधन नहीं है.
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि आपने देखा होगा सपा और बसपा 2019 में साथ लड़े और आज बहन जी कहां है? 2017 में कांग्रेस और सपा लड़े आज कहां है? और 2022 में जो सपा के गठबंधन में दलित है वह आज कहां है. ओमप्रकाश राजभर कहां है संजय चौहान कहां है महान दल वाले केशव जी कहां है यह जो तत्कालिक जनता से जुड़े जो विषय हैं उनसे जनता का ध्यान हटाना चाहते हैं. भारतीय जनता पार्टी के जो कार्य हैं, वह अपनी सरकारों के कामों को लेकर प्रधानमंत्री के सफलता के 9 वर्ष पूरे होने पर एक महा अभियान किया है हम लोगों के बीच में पूरी बीजेपी प्रधानमंत्री के कार्यो सहित अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर महान जनता के बीच में जा रहे हैं.
बीजेपी यूपी में 80 सीट जीतेगी
बीजेपी नेता ने कहा कि जो जो काम किए वह काम बता रहे हैं और विपक्ष के लिए करने के लिए और देखने के लिए कुछ नहीं है तो यह गठबंधन का प्रयास लाते हैं और लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं. प्रदेश की जनता और देश की जनता सब जानती है यह स्वार्थी लोगों का गठबंधन है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी एक साथ आगे बढ़ रही है और मेरा विश्वास है जो काम किए हैं उन कामों के आधार पर बीजेपी यूपी में लोकसभा की 80 की 80 सीटें जीतेगी.
गठबंधन का निर्णय केंद्रीय नेतृत्व का
इसके साथ ही जयंत चौधरी के एनडीए गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर कहा कि गठबंधन के विषय में केंद्रीय पार्टी निर्णय करती है. भारतीय जनता पार्टी को किसके साथ गठबंधन बनाना है किसके साथ गठबंधन में जाना है एनडीए का पार्ट कौन बनेगा कौन नहीं बनेगा यह सब केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय होता है. मगर मैं समझता हूं अगर वह हमसे सहमत हैं हमारे नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं हमारी विचारधारा के साथ मिलकर देश और प्रदेश के विकास की यात्रा को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो मैं निजी तौर पर इस मत का हूं की हम उनका स्वागत करेंगें. चाहे कोई भी हो हमारी पार्टी का निर्णय है हमारे केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय है हम अपनी पार्टी के निर्णय के साथ खड़े हैं.
UP News: बाराबंकी में छानबीन के लिए गई पुलिस पर बदमाशों ने की गोलीबारी, तीन आरोपी गिरफ्तार