Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस और सपा के बीच सीटों की जंग में BJP कूदी, भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना लगाया बड़ा आरोप
UP Politics: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में 80 में से 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने सहयोगी दलों के लिए 15 सीटें छोड़ने का संकेत दिया.
Lok Sabha Elections 2024: यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट बंटवारे पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने तंज कसा है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि ये सभी सीजनल लोग हैं. जब चुनाव आता है तो जनता को धोखा देने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं. जहां तक गठबंधन की बात है, इतिहास पर नजर डालें तो देश की जनता जानती है कि किसी भी गठबंधन में आगे चलकर क्या होता है.
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि न कांग्रेस, न समाजवादी पार्टी, इनमें से किसी की भी किसी गठबंधन के प्रति कोई जवाबदेही नहीं है. वे उसके प्रति ईमानदार नहीं हैं, लेकिन जनता सब जानती है. यह गठबंधन उनके व्यक्तिगत लक्ष्यों के लिए है. उन्हें लोगों के कल्याण से कोई सरोकार नहीं है. यह सब उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार से खुद को बचाने के लिए है.
सपा ने 65 सीटों पर चुनाव लड़ने की कही बात
बता दें कि, बुधवार को समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में लोकसभा की 65 सीटों पर चुनाव लड़ने के संकेत दिए. इस बैठक के बाद सपा नेता ने कहा कि पार्टी 65 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. 15 सीटें गठबंधन के लिए रखी जाएंगी.
#WATCH | Lucknow: On seat distribution between Congress and Samajwadi Party in UP, State BJP President Bhupendra Singh Chaudhary says, "All of these are seasonal people. When the election comes, they do such activities to deceive the people. As far as the alliance is concerned,… pic.twitter.com/OC9w8aDT2w
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 2, 2023
एमपी चुनाव में हुई थी रार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ तनाव के बीच समाजवादी पार्टी की ये घोषणा सामने आई है. एमपी में सीट बंटवारे पर हुई रार पर अखिलेश यादव ने दावा किया था कि कांग्रेस के साथ हुए समझौते- कि उनकी पार्टी छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी- को नजरअंदाज कर दिया गया. उन्होंने कहा था कि अगर मुझे पता होता, तो हम कांग्रेस से बात नहीं करते.
ये भी पढ़ें-