Lok Sabha Elections 2024: यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट बंटवारे पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने तंज कसा है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि ये सभी सीजनल लोग हैं. जब चुनाव आता है तो जनता को धोखा देने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं. जहां तक गठबंधन की बात है, इतिहास पर नजर डालें तो देश की जनता जानती है कि किसी भी गठबंधन में आगे चलकर क्या होता है.
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि न कांग्रेस, न समाजवादी पार्टी, इनमें से किसी की भी किसी गठबंधन के प्रति कोई जवाबदेही नहीं है. वे उसके प्रति ईमानदार नहीं हैं, लेकिन जनता सब जानती है. यह गठबंधन उनके व्यक्तिगत लक्ष्यों के लिए है. उन्हें लोगों के कल्याण से कोई सरोकार नहीं है. यह सब उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार से खुद को बचाने के लिए है.
सपा ने 65 सीटों पर चुनाव लड़ने की कही बात
बता दें कि, बुधवार को समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में लोकसभा की 65 सीटों पर चुनाव लड़ने के संकेत दिए. इस बैठक के बाद सपा नेता ने कहा कि पार्टी 65 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. 15 सीटें गठबंधन के लिए रखी जाएंगी.
एमपी चुनाव में हुई थी रार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ तनाव के बीच समाजवादी पार्टी की ये घोषणा सामने आई है. एमपी में सीट बंटवारे पर हुई रार पर अखिलेश यादव ने दावा किया था कि कांग्रेस के साथ हुए समझौते- कि उनकी पार्टी छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी- को नजरअंदाज कर दिया गया. उन्होंने कहा था कि अगर मुझे पता होता, तो हम कांग्रेस से बात नहीं करते.
ये भी पढ़ें-