UP Assembly Election- 2022: यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह के एक निजी कार्यक्रम में गोंडा पहुंचे. स्वतंत्र देव सिंह ने यहां नवनिर्मित पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया. इसके बाद वे सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचकर बीजेपी के बड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के 'शाहीन बाग' वाले धमकी पर जमकर निशाना साधा. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि ओवैसी हैदराबाद से आकर जिन्ना के रास्ते पर चलते हुए देश का बंटवारा करना चाहते हैं. वही काम अखिलेश यादव भी कर रहे हैं और सरदार पटेल की तुलना जिन्ना से कर दी.


प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हिंदुस्तान का मुसलमान और हिंदू यह तय कर चुका है कि वह देश और प्रदेश का विकास चाहता है और वह अखिलेश यादव के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते हैं. इन लोगों ने बहुत शोषण किया है देश और प्रदेश के सभी वर्ग के लोग अब बीजेपी के साथ हैं.


पहले रोज बम गिरते थे- स्वतंत्र देव सिंह


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते 300 प्लस सीट जीतने का लक्ष्य और सरकार 2024 में दोबारा बनने के बाद जो लोग पक्के मकान शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह गए हैं, उनको मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि साढ़े 4 साल में कहीं भी एक बम नहीं गिरा नहीं तो रोज बम गिरते थे. बड़े माफिया जेल में बंद हैं और जेल से बाहर नहीं निकलना चाहते नहीं तो पहले जेल के अंदर बैठ कर वसूली का गैंग चलता था. अब देश और प्रदेश में शांति है.


ये भी पढ़ें-


UP Election: यूपी चुनाव में अपना दल की सियासी चाल, कानपुर में बीजेपी की हारी हुई 3 में से एक सीट मांगी


UP Election 2022: विनय कुशवाहा के सम्पूर्ण क्रांति दल का अपना दल कृष्णा गुट में हुआ विलय, लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव