मुजफ्फरनगर: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश व प्रदेश में जमकर तांडव मचाया, जिसमें हजारों लोगों की महामारी के चलते मृत्यु हो गई. उत्तर प्रदेश में कोई भी जिला ऐसा नहीं है जिसमे कोरोना ने अपना रौद्र रूप न दिखाया हो. हर जिले में मौतों का आंकड़ा सैकड़ों में है. करोना से मरने वालों में आम आदमी से लेकर नेता, अभिनेता सब शामिल हैं. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने एक अच्छा फैसला लिया है कि पूरे प्रदेश में पार्टी से जुड़े लोगों को चाहे वह विधायक हो या सांसद जिसके यहां भी कोरोना से किसी की भी मृत्यु हुई है, उनके यहां पार्टी संगठन का नेता परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके घर दुख प्रकट करने पहुंचेगा, जिससे उनको यह लगे कि भारतीय जनता पार्टी के सभी लोग इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़े हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि, अगली कड़ी में पार्टी अब कोरोना काल में प्रदेश के किसी भी जिले में कार्यकर्ता विधायक व मंत्रियों के परिजनों में किसी का आकस्मिक निधन हुआ है, उसकी लिस्ट तैयार की जा रही है, जिससे पार्टी उस परिवार को कुछ सहयोग करने में मदद कर सके.


केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के घर पहुंचे


आपको बताते चलें कि, पूरे प्रदेश में कोरोना कि दूसरी लहर ने ऐसा तांडव मचाया की आम से लेकर खास तक सब उसका शिकार होते चले गए.  इसी कड़ी में जिला मुजफ्फरनगर में बीजेपी सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के दो भाइयों का निधन कोरोना से पिछले दिनों हो गया. दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवीण शर्मा की भी कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था. आज सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष शहर के ऐ टू जेड कॉलोनी में स्थित केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के आवास पर पहुंचे. जहां कुछ देर रुकने व केंद्रीय मंत्री को सांत्वना देने के बाद अपने लाव लश्कर के साथ प्रदेश अध्यक्ष सीधा जनपद के ऐतिहासिक गांव शोरम में पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा के स्वर्गीय सम्राट बालियान के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी. जिसके बाद में गांव के अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के घर भी गए और श्रद्धांजलि अर्पित की. 
 


बीजेपी नेता प्रवीण शर्मा के घर पहुंचे


यहां से इनका काफिला शहर के लिए रवाना हुआ और सीधा पहले नितीश मलिक के आवास पर पहुंचे, जिसके बाद शहर के कच्ची सड़क पर स्व प्रवीण शर्मा जिला मंत्री भाजपा के आवास पर पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. इसके बाद वे सहारनपुर के लिए रवाना हो गए. प्रदेश अध्यक्ष के साथ यहां केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल सहित नितिन मलिक, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पुरकाजी विधायक प्रमोद उंटवाल,अमित राठी मोरना आदि लोग मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें.


 कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश यादव का यू टर्न, अपर्णा यादव ने कही बड़ी बात