एक्सप्लोरर

BJP Prabudh Sammelan: कांग्रेस-सपा ने भारत की संस्कृति और राष्ट्रवाद की विचारधारा पर गोलियां चलवाई थीं : स्वतंत्र देव

Swatantra Dev Singh: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने भी प्रबुद्ध सम्मेलन की शुरुआत कर दी है. वहीं, स्वतंत्र देव सिंह ने इस दौरान कांग्रेस और सपा पर जबरदस्त हमला किया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) (Bhartiya Janta Party) ने रविवार को प्रदेश के 18 महानगरों (18 Cities) में प्रबुद्ध सम्‍मेलनों (Prabudh Sammelan) की शुरुआत की. अयोध्या के मारवाड़ी सेवा सदन में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भारत की संस्कृति और राष्ट्रवाद की विचारधारा पर गोलियां चलवाई थीं.

अलग-अलग जिलों में हुआ प्रबुद्ध सम्मेलन

बीजेपी मुख्‍यालय से जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ -वाराणसी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह- प्रयागराज, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह -अयोध्या, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य- कानपुर और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने राजधानी लखनऊ में प्रबुद्धजनों से संवाद किया.

प्रबुद्धवर्ग सम्मेलनों के क्रम में आज प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर ने सहारनपुर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरूआत की. इसके साथ ही बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने चित्रकूट, राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह-मथुरा, राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा राजकुमार चाहर-अलीगढ़, राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर-आगरा, केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान-गाजियाबाद-, वीके सिंह-मेरठ, साध्वी निरंजन ज्योति- झांसी, भानु प्रताप वर्मा- मुरादाबाद, कौशल किशोर-नोएडा, बीएल वर्मा -बरेली, पंकज चौधरी- गोरखपुर तथा अजय मिश्रा टेनी ने शाहजहांपुर में पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया.

कांग्रेस-सपा पर स्वतंत्र देव सिंह का हमला

अयोध्या के मारवाड़ी सेवा सदन में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा, 'कभी इंदिरा गांधी (कांग्रेस) ने संसद का घेराव कर रहे संतों पर गोलियां चलवाई थीं, तो सपा ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं और यह गोलियां भारत की संस्कृति व राष्ट्रवाद की विचारधारा पर चली थी.'

उन्होने कहा, 'पूरे भारत की राम में आस्था है, यहां कण-कण में राम हैं, आजादी के बाद बनी कांग्रेस सरकार ने राम के अस्तित्व को नकार दिया और कांग्रेस सरकार के दौरान सोनिया गांधी ने रामसेतु को नहीं माना, आजादी के बाद शंकराचार्य की गिरफ्तारी हुई, हिन्दू आतंकवाद जैसा शब्द गढ़ा गया.'

उन्‍होंने सपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया, ' खुद को हिन्दू कहने व मंदिर जाने में ये शर्म महसूस करते थे. यह सब वोट बैंक के कारण होता है. इसी कारण से अभी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने व तेरहवीं संस्कार में भी सपा का कोई नेता नहीं गया.'

यूपी में नहीं हुआ एक भी सांप्रदायिक दंगा 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया '' उत्तर प्रदेश अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त हुआ है. अब अगर कोई गरीब की झोपड़ी पर कब्जा करने का प्रयास करता है तो उसके घर पर बुलडोजर चलता है. जेल में रहने वाले गुंडे भी अब डरते है. उप्र में अब साम्प्रदायिक दंगे नहीं होते. जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में मंदिर का भूमि पूजन कर रहे थे तो एक भी पत्ता नहीं हिला. सरकार अगर हिन्दू को मकान देती है तो मुस्लिम को भी देती है. हम दोनों मिलकर इस देश का विकास करें. दंगे की बात नहीं सौहार्द की बात करें.''

यूपी में माफिया राज खत्म हुआ

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने वाराणसी में प्रबुद्ध वर्ग सम्‍मेलन को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने आदित्यनाथ ने कहा, '' साढ़े चार सालों में उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों का नजरिया बदला है. उप्र का युवा जब रोजगार के लिए बाहर जाता था तो उसको बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. 2017 से पहले लोग उप्र को माफियाओं और गुंडों की वजह से पहचानते थे पर चार सालों में यूपी से माफिया राज खत्म हुआ है.''

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिये बीजेपी शिक्षक, प्रोफेसर, इंजीनियर, डॉक्टर, साहित्यकार जैसे समाज के प्रबुद्धवर्ग के लोगों से संवाद कर रही है तथा केन्द्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा जनता के हित में किये जा रहे कार्यों, सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं, उपलब्धियों तथा लोककल्याणकारी कार्यों से अवगत करा रही है.

विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी

ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी इन प्रबुद्ध वर्ग सम्‍मेलनों के जरिये अगले वर्ष की शुरुआत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में बुद्धिजीवी वर्ग खासकर ब्राह्मण वर्ग को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. चूंकि, विरोधियों द्वारा बीजेपी सरकार में ब्राह्मणों के उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं और इस कड़ी में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अपने ब्राह्मण नेताओं को आगे कर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों की श्रृंखला शुरू की है, इसलिए सभी राजनीतिक दलों में होड़ लगी है.

बीजेपी पर मायावती का हमला 

शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की अध्‍यक्ष व उप्र की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया था कि बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की नकल करके बीजेपी खुद अपना सम्मेलन शुरू करने जा रही है. उन्होंने कहा था, 'बीजेपी के द्वेषपूर्ण और पक्षपाती रवैये से ब्राह्मण समाज बहुत दुखी है और बसपा के साथ तेजी से जुड़ रहा है. उससे बीजेपी की ही नहीं बल्कि सपा और कांग्रेस सहित बहुतों की बौखलाहट साफ तौर पर बढ़ी है.'

बीजेपी पर अखिलेश का वार 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार की रात ट्वीट करके कहा था 'बीजेपी सोच रही है कि वह प्रबुद्ध सम्मेलन करके 2022 में अपनी संभावित हार से बच जाएगी. ये बीजेपी की भूल है क्योंकि सच्चे प्रबुद्ध, बीजेपी की संकीर्ण राजनीतिक सोच के साथ कभी भी नहीं रहे हैं. इसके विपरीत प्रबुद्ध लोग जन-जागरण करेंगे और बीजेपीइयों की नींद भी उड़ायेंगे.'

ये भी पढ़ें.

यूपी के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी की सफाई, बोले- मैंने किसी के खिलाफ कोई निजी टिप्पणी नहीं की

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

नागपुर के मेयर से तीन बार के CM तक, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं फडणवीस?
नागपुर के मेयर से तीन बार के CM तक, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं फडणवीस?
'दादा को सुबह-शाम शपथ लेने का अनुभव है', अजित पवार पर एकनाथ शिंदे के बयान से लगे ठहाके, वीडियो वायरल
'दादा को सुबह-शाम शपथ लेने का अनुभव है', अजित पवार पर एकनाथ शिंदे के बयान से लगे ठहाके, वीडियो वायरल
रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी ईशा वर्मा पर ठोका मानहानि का मुकदमा, वकील ने कहा- 'इंसाफ कोई बॉर्डर नहीं देखता'
रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी ईशा वर्मा पर ठोका मानहानि का मुकदमा
Watch: U19 एशिया कप में दिखी MS Dhoni की झलक, हरवंश सिंह ने दिखाया 'नो-लुक स्टंप' का कमाल!
U19 एशिया कप में दिखी धोनी की झलक, हरवंश सिंह ने दिखाया 'नो-लुक स्टंप' का कमाल!
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Delhi News: 'दिल्ली में कानून  व्यवस्था  बदतर होगी है'- Arvind KejriwalAnupamaa: SHOCKING ! अनुपमा के फैंस को लगा बड़ा झटका Anuj aka Gaurav Khanna की शो से Exit !Maharashtra New CM: महायुति ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, शपथ के पहले क्या बोले Devendra FadnavisMaharashtra New CM: 'हम हंसते-खेलते नई सरकार बना रहे हैं...'- Eknath Shinde | Breaking News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
नागपुर के मेयर से तीन बार के CM तक, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं फडणवीस?
नागपुर के मेयर से तीन बार के CM तक, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं फडणवीस?
'दादा को सुबह-शाम शपथ लेने का अनुभव है', अजित पवार पर एकनाथ शिंदे के बयान से लगे ठहाके, वीडियो वायरल
'दादा को सुबह-शाम शपथ लेने का अनुभव है', अजित पवार पर एकनाथ शिंदे के बयान से लगे ठहाके, वीडियो वायरल
रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी ईशा वर्मा पर ठोका मानहानि का मुकदमा, वकील ने कहा- 'इंसाफ कोई बॉर्डर नहीं देखता'
रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी ईशा वर्मा पर ठोका मानहानि का मुकदमा
Watch: U19 एशिया कप में दिखी MS Dhoni की झलक, हरवंश सिंह ने दिखाया 'नो-लुक स्टंप' का कमाल!
U19 एशिया कप में दिखी धोनी की झलक, हरवंश सिंह ने दिखाया 'नो-लुक स्टंप' का कमाल!
भविष्य में क्या डॉक्टर की जगह लेगा AI, एक्सपर्ट्स से जानें मेडिकल वर्ल्ड में क्या बदलाव ला सकती है ये तकनीक
भविष्य में क्या डॉक्टर की जगह लेगा AI, एक्सपर्ट्स से जानें जवाब
Adani Defence: अडानी डिफेंस ने नौसेना को दूसरा दृष्टि-10 ड्रोन सौंपा, एडवांस्ड विमान करेंगे समुद्री निगरानी को मजबूत
अडानी डिफेंस ने नौसेना को दूसरा दृष्टि-10 ड्रोन सौंपा, एडवांस्ड विमान करेंगे समुद्री निगरानी को मजबूत
यूपी सरकार के इस कानून को कोर्ट ने बताया 'कठोर', कहा- हम इस पर करेंगे विचार
यूपी सरकार के इस कानून को कोर्ट ने बताया 'कठोर', कहा- हम इस पर करेंगे विचार
मसाला दूध रेसिपी: सर्दी में देगा गजब की ताकत
मसाला दूध रेसिपी: सर्दी में देगा गजब की ताकत
Embed widget