UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections) और निकाय चुनाव (Civic Body Election) को लेकर उत्तर प्रदेश में बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंत्रियों के साथ कैबिनेट बैठक हुई. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मंत्रियों को मिशन-2024 (Mission-2024) के लिए प्रदेश के 75 जिलों की जिम्मेदारी मिली है, मंत्रियों के जिला प्रभार को लेकर सूची जारी हो गई है. 


जिला प्रभार सूची के अनुसार एक-एक मंत्री को दो-दो जिलों की जिम्मेदारी दी गई है, 49 मंत्रियों को यूपी के 75 जिलों की जिम्मेदारी मिली है. कैबिनेट और स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों को दो-दो जिले मिले हैं, वहीं राज्य मंत्रियों को एक जिले की जिम्मेदारी मिली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इन मंत्रियों को जिम्मेदारी दी है. 


मंत्री सुरेश खन्ना को मिला सीएम योगी का जिला 
मंत्री सूर्य प्रताप शाही को अयोध्या और आजमगढ़, सुरेश खन्ना को गोरखपुर और लखनऊ, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को प्रयागराज और बांदा, बेबी रानी मौर्य को झांसी, और कानपुर देहात, लक्ष्मी नारायण चौधरी को अलीगढ़ और इटावा, जयवीर सिंह को वाराणसी और बरेली, धर्मपाल सिंह को मेरठ और संभल, नंद गोपाल गुप्ता नंदी को कानपुर नगर और मिर्जापुर, अनिल राजभर को गोंडा और मऊ की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को आगरा और सिद्धार्थनगर, योगेंद्र उपाध्याय को सहारनपुर और फर्रुखाबाद, आशीष पटेल को लखीमपुर खीरी और सुल्तानपुर, संजय निषाद को बहराइच और औरैया, नितिन अग्रवाल को प्रतापगढ़ और बलरामपुर की जिम्मेदारी मिली है. 



राज्य मंत्रियों को मिले ये जिले


सीएम योगी ने इस बैठक में राज्य मंत्री दिनेश खटिक को शामली जिला सौंपा है. अरुण कुमार सक्सेना को बुलंदशहर, मयंकेश्वर सिंह को सीतापुर, संजीव गौड़ को चंदौली, बलदेव ओलख को पीलीभीत, अजीत सिंह पाल को फिरोजाबाद, जसवंत सैनी बागपत और रामकेश निषाद को ललितपुर की जिम्मेदारी दी गई है. 


ये भी पढ़ें -


नए मिशन पर Uttarakhand पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, कहा, 'कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे'