UP BJP: यूपी में बीजेपी ने जारी की जिलाध्यक्षों की सूची, 66 नए तो 32 पुराने चेहरों पर जताया भरोसा, देखें लिस्ट
UP BJP District Presidents: यूपी में बीजेपी ने ब्रज क्षेत्र में 9 जिलाध्यक्षों को बदल है. इसमें शाहजहांपुर महानगर, आंवला, बरेली महानगर, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़ और अलीगढ़ महानगर भी शामिल हैं.
UP News: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) ने अपने संगठन में फेरबदल किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने 98 संगठनात्मक जिलों में से 66 जिलों के जिला अध्यक्ष बदले हैं. वहीं 32 जिलों के जिला अध्यक्ष रिपीट हुए हैं. 2024 चुनाव के पहले बीजेपी ने जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को साधने की पूरी कोशिश की है. बीजेपी ने यूपी की सबसे बड़ी आबादी ओबीसी वोट बैंक को साधने के लिए सबसे अधिक ओबीसी को जिला अध्यक्ष बनाया है. वहीं सबसे अधिक पश्चिम क्षेत्र के जिलाध्यक्ष बदले गए हैं. पश्चिम के 19 संगठनात्मक में से 16 जिलों के जिलाध्यक्ष बदले गए हैं.
इन जिलों के बदले गए जिलाध्यक्ष
पश्चिम क्षेत्र- पश्चिम में 16 जिलों के जिलाध्यक्ष बदले गए हैं. इनके नाम बुलंदशहर, संभल , बागपत, जीबी नगर, हापुड़, गाजियाबाद जिला, मेरठ महानगर ,मेरठ जिला, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर महानगर, बिजनौर ,अमरोहा, मुरादाबाद जिला, मुरादाबाद महानगर, रामपुर और शामली हैं.
ब्रज क्षेत्र- ब्रज में 9 जिला अध्यक्षों को बदल गया है. इनके नाम शाहजहांपुर महानगर, आंवला ,बरेली महानगर, मैनपुरी ,हाथरस ,अलीगढ़ जिला, अलीगढ़ महानगर, फिरोजाबाद जिला ,मथुरा जिला और मथुरा महानगर हैं .
कानपुर क्षेत्र- कानपुर के 13 जिला अध्यक्ष बदले गए. इनके नाम झांसी जिला, झांसी महानगर ,फतेहपुर, जालौन, हमीरपुर ,चित्रकूट, महोबा, औरैया, कन्नौज ,कानपुर ग्रामीण, कानपुर देहात ,कानपुर महानगर दक्षिण और कानपुर महानगर उत्तर हैं.
अवध क्षेत्र- अवध क्षेत्र के 10 जिला अध्यक्ष बदले गए हैं. इनके नाम श्रावस्ती, सीतापुर ,बहराइच, बाराबंकी, अयोध्या महानगर, अंबेडकर नगर ,हरदोई ,रायबरेली, लखनऊ महानगर और लखनऊ जिला हैं.
गोरखपुर क्षेत्र- गोरखपुर क्षेत्र में 7 जिला अध्यक्ष बदले गए हैं. इनके नाम बलिया, बस्ती ,कुशीनगर, मऊ, आजमगढ़ ,देवरिया और लालगंज हैं.
काशी क्षेत्र- काशी क्षेत्र में 10 जिला अध्यक्ष बदले गए हैं. इनके नाम चंदौली, अमेठी ,प्रतापगढ़, सोनभद्र, कौशांबी, प्रयागराज गंगा पार, प्रयागराज महानगर, प्रयागराज यमुना पार ,गाजीपुर और भदोही है.
इन जिलों में हुए विशेष बदलाव
- रामपुर में पहली बार बना अनुसूचित जाति का जिला अध्यक्ष बना है. आजम खान के गढ़ रामपुर में तमाम राजनीतिक गतिविधियों के बीच बीजेपी ने पहली बार वहां अनुसूचित जाति के नेता को पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया है, यहां पार्टी ने हंसराज पप्पू को जिम्मेदारी मदारी दी है जो इसके पहले ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं.
- अखिलेश के गढ़ मैनपुरी में बीजेपी ने राहुल चतुर्वेदी को जिला अध्यक्ष बनाया है. राहुल चतुर्वेदी बीजेपी युवा मोर्चा ने कई पदों का निर्वहन कर चुके हैं. साथ ही बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भी रहे हैं.
- अयोध्या में अभिषेक मिश्र की जगह कमलेश श्रीवास्तव को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया.
- बहुजन समाज पार्टी से बीजेपी में आए अरविंद मौर्य को बाराबंकी का जिलाध्यक्ष बनाया गया. अरविंद 2017 में बसपा छोड़ कर बीजेपी में आए थे.
- समाजवादी पार्टी के गढ़ आजमगढ़ में दोनों जिला अध्यक्ष बदले गए. आजमगढ़ से कृष्णपाल और लालगंज से सूरज श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष बनाया गया. सूरज श्रीवास्तव ,बीजेपी के गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय के आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष रहते समय युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं.