UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सियासी सस्पेंस खत्म हुआ. समाजवादी पार्टी (एसपी) के बाद बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. दोनों की सूची में ही चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं. एसपी के बाद बीजेपी ने भी लखनऊ के उम्मीदवारों से चौंकाया है. सियासत के समीकरण में नाराजगी की परवाह किए बिना नया दांव खेल दिया है. 


सरोजनी नगर सीट इन्हें मिला टिकट


सबसे पहले बात सरोजनी नगर सीट की, कहते हैं बिल्लियों के झगड़े में रोटी बंदर ले जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है सरोजनी नगर सीट पर जहां पति दयाशंकर सिंह और पत्नी स्वाति सिंह दोनों टिकट की दावेदारी कर रहे थे लेकिन दोनों का पत्ता कट गया और टिकट मिला ED के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को. राजेश्वर सिंह लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह के पति हैं. राजेश्वर सिंह को VRS मिलने के 24 घंटों के अंदर बीजेपी से विधानसभा चुनाव का टिकट मिल गया. स्वाति सिंह के सवाल पर राजेश्वर सिंह ने कहा कि यह पार्टी का निर्णय था और पार्टी सबसे बड़ी होती है. पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया यह मेरे लिए गौरव का विषय है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने अब तक अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है.


लखनऊ कैंट


तीखे बयानों के लिए मशहूर कानून मंत्री बृजेश पाठक की सीट बदल कर उन्हें लखनऊ कैंट से उतार दिया गया है. बीजेपी के लिए सुरक्षित मानी जाने वाली सीट पर कई दावेदारियां थीं. सांसद रीता बहुगुणा जोशी सीट को बेटे मयंक जोशी के लिए मांग रही थीं. वहीं मुलायम परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव के नाम की भी चर्चा थी. पर बीजेपी ने नया ही दांव चल दिया. माना जा रहा है कि सीट पर ब्राह्मण वोटरों को साधने के लिए ये फैसला किया गया है. इस सीट एसपी ने सभासद रहे राजू गांधी को उतारा है 


लखनऊ उत्तर


इस सीट पर एसपी ने पूजा शुक्ला को उतार कर चौंका दिया था. चार साल पहले पूजा शुक्ला सीएम योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाकर सुर्खियों में आई थीं. इस सीट पर पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा का टिकट काट कर पूजा शुक्ला को टिकट दिया गया है. वहीं बीजेपी ने पुराने विधायक नीरज बोरा पर ही भरोसा जताया है. 


लखनऊ पूर्व 


एसपी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया तीखे हमलो के लिए जाने जाते हैं. उन्हें लखनऊ से उतार कर एसपी ने अपने हमलों को धार दी है. आईआईएम से पढ़े अनुराग भदौरिया ग्रामीण क्रिकेट लीग कराकर युवाओं में लोकप्रिय हैं. जबकि इस सीट पर बीजेपी ने योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन को उतारा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मतदाता किसे चौंकाएंगे और किसे जीत का स्वाद चखाएंगे.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: ओवैसी की डोर टू डोर कैंपेनिंग में हुआ बड़ा हादसा, एक कार्यकर्ता हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलसा


UP Election 2022: स्वतंत्र देव सिंह ने मथुरा में किया डोर टू डोर कैंपेन, कहा- जब योगी जी शपथ लेना शुरू करेंगे उसी समय..