UP Rojgar Mela: मिशन 2024 में बड़ी जीत हासिल करने के लिए बीजेपी अब युवाओं को साधने में जुटी है. हाल ही में बीजेपी की राष्ट्रीय और फिर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जो मंथन हुआ उसमे भी युवाओं पर फोकस रहा. इसी कड़ी में बीजेपी सरकार ने युवाओं के बीच पैठ बढ़ाने को लेकर आज से दो बड़े कार्यक्रम शुरू किए हैं. पहला प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में रोजगार मेले की शुरुआत और दूसरा विश्वविद्यालयों में रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट और शिक्षाविदों के सेशन है. जिसमें वो सरकार की योजनाओं और नीतियों की जानकारी के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की जानकारी दे रहे हैं, दोनो ही कार्यक्रम युवाओं के रोजगार से जुड़े हैं.
आखिर युवाओं पर इतना फोकस क्यों
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में 30 साल से कम उम्र के युवा मतदाताओं की संख्या 3 करोड़ 89 लाख से अधिक थी. जो कि कुल मतदाताओं का लगभग 26 फीसदी है. वहीं अगर बात 40 साल से कम उम्र के मतदाताओं की करें तो ये संख्या लगभग 7.5 करोड़ यानी करीब 49.93 फीसदी होती है. इन आंकड़ों से समझ जा सकता है कि ये युवा शक्ति किसी भी दल का खेल बना भी सकती है बिगाड़ भी सकती है.
विपक्ष हमेशा ही बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाकर बीजेपी सरकार पर हमलावर रहता है. सभी विधानसभाओं में रोजगार मेले का अयोजन कर बीजेपी सरकार इसका जवाब देने के साथ आगामी चुनाव के लिए मैदान तैयार करती नजर आ रही है. इतना ही नही इस रोजगार मेले की शुरुआत आजमगढ़ की दीदारगंज विधानसभा से हुई है. इसके भी सियासी मायने हैं, साल 2019 में बीजेपी आजमगढ़ की सीट हार गयी थी. जिसे बाद में हुए उपचुनाव में जीता लेकिन बहुत कम अंतर से. इसके अलावा 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का आजमगढ़ में खाता भी नहीं खुला. बात दीदारगंज विधानसभा की करें तो यहां कमलाकांत राजभर सपा के विधायक हैं और इस सीट पर राजभर मतदाताओं की संख्या भी काफी है. यहां पहले रोजगार मेले की शुरुआत करने खुद श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर पहुंचे.
सरकार का जो दूसरा कार्यक्रम शुरू हुआ है उसमें प्रदेश के विश्वविद्यालयों मे रिटायर्ड आईएएस, आईपीएस, ब्यूरोक्रेट, शिक्षाविद युवाओं के बीच जाकर उन्हें सरकार की योजनाओं और नीतियों की जानकारी दे रहे हैं. इसमें युवाओं को उद्यमी बनने की जो योजनाएं हैं वो भी बताई जा रही हैं. इसके अलावा आने वाले दिनों में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का सबसे अधिक फायदा युवाओं को कैसे होगा, कैसे इससे रोजगार मिलेगा ये भी बताया जा रहा है. ये कार्यक्रम 5 फरवरी तक चलने हैं, लखनऊ स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में रेटिवद आईएएस राजीव कपूर ने इसका सेशन लिया. जिसमें सैंकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे और इस दौरान वर्तमान आईएएस अधिकारी नेहा शर्मा भी मौजूद रहीं. सरकार के लिए ये कार्यक्रम कितना महत्वपूर्ण है इस बात से समझ सकते हैं कि जो अधिकारी सेशन लेने जा रहे हैं उनसे हाल ही में सीएम योगी ने खुद संवाद कर इसकी पूरी रूपरेखा बताई थी.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना
वहीं बीजेपी सरकार की इस पहल पर सपा एमएलसी व राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा को वो खुद श्रम एवं सेवायोजन मंत्री थे तो सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ कर सेवायोजन के माध्यम से बड़ी संख्या में नौकरी दिलाई थी. लेकिन कंपनियों की नौकरी के कोई मायने नहीं होते, नौकरी सरकारी होनी चाहिए. आज देश में 30 लाख पद खाली हैं, इन खाली पदों पर सरकार को अभियान चलाकर सरकारी भर्ती करनी चाहिए. लेकिन बीजेपी सरकारी क्षेत्रों की नौकरियां छीन रही है. यहां तक कि जिन सरकारी क्षेत्र में नौकरियां मिलती हैं सरकार उनको उद्योगपतियों के हाथ बेच रही है. बंदरगाह, एयरपोर्ट, एयर इंडिया, रेलवे स्टेशन, कई दर्जन ट्रेनें, एलआईसी, बैंक अपने चहेते उद्योगपतियों को बेच दिया. नौजवान भी बीजेपी की इस नीति को समझ रहा है की कैसे बीजेपी सरकार नौजवानों साथ धोखा कर रही है.
यूपी की सभी विधानसभाओं में होगी रोजगार मेले की शुरुआत
आजमगढ़ में सरकार ने आज से रोजगार मेले की शुरुआत की है और सरकार की योजना है कि इस तरह के मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा. जिससे कि युवाओं को रोजगार मिल सके आजमगढ़ में आज इसकी शुरुआत श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने की, इस दौरान मंत्री ने दावा किया कि सरकार रोजगार को लेकर पूरी तरह से कटिबद्ध है. वह इस तरह के आयोजन कर रोजगार मुहैया करा रही है उन्होंने बातचीत के दौरान विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हम तो रोजगार की बात करते हैं लेकिन विपक्ष इन मुद्दों से भटक कर गलत बातें कर लोगों को भरमा रहा है. सरकार का वादा है कि वह हर लोगों को रोजगार मुहैया करे, जल्दी हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराएंगे. उन्होंने कहा हम हमेशा तैयारी करते रहते हैं, यह युवाओं के विकास और प्रदेश के विकास की तैयारी है.