Lok Sabha Election 2024 BJP Plan: साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. आगामी एक महीने तक उत्तर प्रदेश में महा संपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसके जरिए हर एक वोटर के घर पर बीजेपी के सांसद, मंत्री विधायक पहुंचेंगे और उनसे संपर्क संवाद करेंगे. यानी महाअभियान के जरिये बीजेपी 80 विजय का महा प्लान तैयार कर रही है. निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी अब अपने अगले लक्ष्य को पूरा करने के लिए कसरत कर रही है. 


बीजेपी का अगला लक्ष्य 2024 में उत्तर प्रदेश की 80 में 80 लोकसभा सीटें जीतने का है और इसे बीजेपी ने मिशन 80 का नाम दिया है. निकाय चुनाव में 17 नगर निगमों में जीत हासिल करके बीजेपी इतनी उत्साहित है कि अब वह साफ तौर पर यह कह रही है कि इस बार कमल 80 सीटों पर खिलेगा और इसके लिए बीजेपी की तैयारी भी जोरदार है. दरअसल केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर पूरे देश में बीजेपी का महासंपर्क अभियान शुरू होने जा रहा है और अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें यहीं हैं. इसलिए इस महा संपर्क अभियान को लेकर बीजेपी ने यूपी में एक खास प्लान तैयार किया है.


बीजेपी ने यह तय किया है कि 30 मई से लेकर 30 जून तक यानी पूरे एक महीने तक प्रदेश में यह महा संपर्क अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा एक महीने में बीजेपी अलग-अलग कार्यक्रम भी करने वाली है. बीजेपी ने अपना जो मेगा प्लान तैयार किया है उसमें हर वोटर तक बीजेपी के सांसद विधायक मंत्री केंद्र सरकार के मंत्री राज्य सभा के सदस्य पार्टी के बड़े पदाधिकारी वरिष्ठ नेता संपर्क और संवाद करने के लिए जाएंगे. यानी इस चिलचिलाती गर्मी में भी बीजेपी के कार्यकर्ता एसी कमरों में बैठकर रणनीति नहीं तैयार करेंगे बल्कि जमीन पर उतर कर ग्राउंड से फीडबैक लेंगे.


बीजेपी ने जो मेगा प्लान तैयार किया है उसमें उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जनसभाएं होंगी. हर जनसभाओं में कम से कम 10 हजार लोगों की उपस्थिति होगी. इसके अलावा सभी लोकसभा सीटों पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन और व्यापारियों का सम्मेलन भी पार्टी कराने की तैयारी में है. इसके साथ ही सभी सीटों पर सांसद टिफिन बैठक का आयोजन करेंगे इस टिफिन बैठक में विधायक से लेकर क्षेत्र में रहने वाले राष्ट्रीय और मंडल तक के पदाधिकारी शामिल होंगे सब संयुक्त रूप से एक दूसरे की टिफिन से भोजन करेंगे पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे.


लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की अहम भूमिका


वहीं उत्तर प्रदेश में बीजेपी के जो 7 मोर्चे हैं उन सभी मोर्चों के संयुक्त सम्मेलन भी लोकसभा वार होंगे. जबकि विधानसभा स्तर पर विभिन्न योजनाओं के जो लाभार्थी हैं यानी लाभार्थी वोट बैंक का भी सम्मेलन बीजेपी इस 1 महीने में कराने वाली है. बीजेपी को यह पता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की अहम भूमिका रहने वाली है इसीलिए सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स का सम्मेलन भी बीजेपी कराएगी.


यूपी में हर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी 250 विशिष्ट परिवारों के एक सूची बनाएगी जिसमें पद्म अवार्ड से सम्मानित लोग, खिलाड़ी, कलाकार उद्योगपति, चिकित्सक डॉक्टर, शहीद का परिवार आदि शामिल होंगे, और बीजेपी इनसे संवाद करेगी और इनका सम्मान भी करेगी.


स्वामी प्रसाद मौर्य ने कसा तंज


वहीं बीजेपी की तैयारियों पर समाजवादी पार्टी ने निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने तंज करते हुए कहा है कि बीजेपी हर वक्त चुनाव के मोड में ही रहती है लेकिन इस बार जनता उन पर भरोसा नहीं करेगी. वहीं सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का साफ तौर पर कहना है कि बीजेपी लगातार मेहनत करती है और इसी मेहनत का परिणाम उसे मिलता.


श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर होगा खास कार्यक्रम 


इस 1 महीने के महा संपर्क अभियान के दौरान 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर भी बीजेपी कार्यकर्ता मंडल तक योग के कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भी बीजेपी बड़ा कार्यक्रम करेगी और 25 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम करेंगे. उस दिन वर्चुअल माध्यम से मोदी 10 लाख पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. जाहिर है बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव के लिए जो लक्ष्य तय किया है वह वाकई चुनौतीपूर्ण है क्योंकि 2014 में भी बीजेपी उत्तर प्रदेश में लगभग 73 सीटों पर विजय हुई और 2019 में तो यह संख्या घटकर 64 रह गई. 


बीजेपी 80 सीट जीतने का लक्ष्य कर रही है तय 


अब जब मोदी सरकार के 10 साल पूरे हो जाएंगे ऐसे में एंटी इनकंबेंसी के बावजूद भी अगर बीजेपी 80 सीट जीतने का लक्ष्य तय कर रही है तो जाहिर सी बात है कि इसके पीछे उसने कोई ना कोई अचूक रणनीति तैयार की होगी. अब विपक्ष बीजेपी की रणनीति को भेद पाने में कितना सफल होता हैं ये काफी दिलचस्प होगा.


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर के बेटे ने स्वामी प्रसाद मौर्य को कहा भगोड़ा, अब सपा नेता ने पिता को सुनाई खरी-खोटी