लखनऊ: उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह का कोरोना से निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक भवानी सिंह की हालत बिगड़ने के बाद लखनऊ पीजीआई से एयर एम्बुलेंस से सोमवार को उन्हें हैदराबाद भेजा गया था. हैदराबाद के अस्पताल में ही उन्होंने आखिरी सांसें ली. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भवानी सिंह के निधन की जानकारी दी है.
जेपी नड्डा ने ट्विटर पर लिखा, ''भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश के सह-संगठन महामंत्री भवानी सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. उनका जाना संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति !''
यूपी में फिर बढ़ा कोरोना लॉकडाउन
बता दें कि कोरोना के बढ़ते कहर के बीच उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. अब यूपी में 10 मई को सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इससे पहले उत्तर प्रदेश में लगाया गया आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' 6 मई को सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया था.
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि ''यूपी सरकार ने 10 मई को सुबह 7 बजे तक आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' का विस्तार करने का फैसला किया है.''
ये भी पढ़ें-