UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने रविवार को पार्टी संगठन में बदलाव को लेकर बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के बाद प्रदेश में पार्टी के संगठन का पुनर्गठन होगा. भूपेंद्र चौधरी रविवार को बरेली के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बयान दिया है. 


चौधरी ने कहा, "राज्य में बीजेपी संगठन का पुनर्गठन निकाय चुनाव के बाद होगा. इस समय बीजेपी के कार्यकर्ताओं का एकमात्र लक्ष्य निकाय चुनाव जीतना है. बीजेपी एक लोकतांत्रिक दल है, निकाय चुनाव के बाद प्रदेश में पार्टी की संगठनात्मक प्रक्रिया शुरू होगी. जिसमें मंडल, जिला और क्षेत्र स्तर पर कार्यकर्ता तैयार किए जाएंगे."


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "बीजेपी किसी भी धर्म, जाति और संप्रदाय की विरोधी नहीं है. यह सब की पार्टी है, इसलिए यह ‘सबका साथ और सबका विकास’ के नारे पर देश और प्रदेश का विकास करने में लगी हुई है." इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा.


Ganesh Utsav 2022: गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली रूबी ने फतवे पर कहा- मैं डरने वाली नहीं, विधि विधान से करूंगी विसर्जन


अगले चुनाव को लेकर कही ये बात
चौधरी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी 80 में केवल 16 सीटें हारी थीं. उसके बाद हुए उपचुनाव में पार्टी ने समाजवादी पार्टी के गढ़ रामपुर और आजमगढ़ की दोनों सीटों पर जीत हासिल की. इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के बल पर सभी 80 सीट पर चुनाव जीतेगी.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा महंगाई को लेकर बीजेपी पर किये जा रहे हमले की ओर ध्यान दिलाने पर चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उनकी कांग्रेस पार्टी के नेताओं को अब जनता गंभीरता से नहीं लेती है. भूपेंद्र चौधरी पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बनने के बाद रविवार को पहली बार बरेली पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की.


ये भी पढ़ें-


Lucknow Fire: लखनऊ के होटल लेवाना में लगी भीषण आग, कई लोग अंदर फंसे, आग बुझाने की कोशिशें जारी