UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार दूसरी बार बीजेपी (BJP) की सरकार बनी है. इस बीजेपी की सरकार में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) को भी मंत्री बनाया गया है. उनके पास जलशक्ति मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं अब उन्हें विधान परिषद में नेता सदन बनाया गया है. स्वतंत्र देव सिंह पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) की जगह विधान परिषद में नेता सदन की जिम्मेदारी संभालेंगे. लेकिन बीजेपी की एक नेता एक पद की नीति के तहत अब उनके जगह पर यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष जल्द तय होगा. इसको लेकर कई नामों की चर्चा चल रही है. 


उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान स्वतंत्र देव सिंह की बड़ी भूमिका रही है. वे यूपी विधानसभा चुनाव में काफी सक्रिय रहे. उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ का विश्वासपात्र कहा जाता रहा है. लेकिन अब उनके मंत्री और नेता सदन बनने के बाद राज्य में पार्टी को नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश है. हालांकि इस पद के लिए पार्टी में काफी दिनों से चर्चा चल रही है. 


UP News: योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बने विधान परिषद के नेता सदन


संगठन में भी होगा बदलाव
माना जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व ने नाम भी तय कर लिए हैं. ऐसे में बहुत जल्द ही पार्टी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का एलान होगा. अभी बीजेपी की जयपुर में संगठन और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक चल रही है. चर्चा है कि जो बीजेपी की नया प्रदेश अध्यक्ष होगा वो पिछड़ा वर्ग और ब्राह्मण हो सकता है, क्योंकि पार्टी 2024 के चुनाव को ध्यान में रख कर प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करेगी. 


वहीं प्रदेश अध्यक्ष के नाम के साथ ही संगठन में भी कई बड़े बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है. जेपीएस राठौर और दयाशंकर सिंह को भी मंत्री बनाए जाने का बाद संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाएगा. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष के लिए दिनेश शर्मा और श्रीकांत शर्मा का नाम रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर की पूजा-अर्चना के मामले में एक्शन, पुलिस ने उठाया ये कदम