UP News: निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रभावी मतदाता सम्मेलन को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि संवाद अभियान और कार्यक्रम के माध्यम से हम सब से मिलते हैं, जहां तक चुनाव का विषय है, नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की तैयारी दिसंबर महीने में ही शुरू हो गई थी लेकिन सपा के षड्यंत्र के कारण चुनाव आगे बढ़ा है. अब कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ी है. वहीं शिवपाल यादव के केशव मौर्य पर ट्वीट के जरिये तंज कसने पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में हार जीत स्थाई नहीं है, लेकिन हमारी सरकार को हमारी पार्टी को 270 से अधिक सीटें मिली.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आरक्षण की सूची जारी हो गई है और आपत्ति के बाद ही फाइनल सूची आएगी. आयोग जैसे ही अधिसूचना जारी करेगा हम उसके बाद अपने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू करेंगे और अपने कैंडिडेट घोषित कर देंगे .
केंद्रीय मंत्रियों और राज्य सरकार के मंत्रियों के सामाजिक सम्मेलन करने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सब बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, जी भी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और अपनी पार्टी के लिए प्रचार करना और अपनी बात जनता को बताना हमारा दायित्व है. कार्यक्रम अभियानों के माध्यम से हम जनता से लगातार कनेक्ट है.
अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना
अखिलेश यादव के दलित प्रेम पर निशाना साधते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जिस प्रकार एक दलित महिला के साथ जैसा बर्ताव किए, उनका चरित्र दलित विरोधी है. कई बार अवसरों पर उन्होंने प्रमाण भी दिया. समाजवादी पार्टी के चरित्र को सब जानते हैं और यह केवल एक ढकोसला है जो अखिलेश यादव कर रहे हैं. सपा के अलग-अलग काल खंडों में प्रदेश की जनता ने जो अराजकता, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, माफियाओं का संरक्षण और आतंकवादियों का संरक्षण देखा है, उसे पूरे प्रदेश की जनता जानती है और सपा के लिए कोई अवसर यूपी में अब नहीं है.
शिवपाल यादव के केशव मौर्य पर ट्वीट के जरिये तंज कसने पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में हार जीत स्थाई नहीं है, लेकिन हमारी सरकार को हमारी पार्टी को 270 से अधिक सीटें मिली. 70% स्ट्राइक रेट से यूपी में सीटें मिली, केशव प्रसाद मौर्य ने पूरे प्रदेश में प्रवास किया, रैली की और सबसे ज्यादा अगर कहीं डिमांड थी तो वो मुख्यमंत्री योगी और केशव प्रसाद मौर्य ने पूरी की. उन्होंने आगे कहा कि कुछ कारण रहे होंगे कि वो अपने क्षेत्र में समय नहीं दे पाए, ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हुई होगी, लेकिन वह पार्टी के स्थापित नेता हैं. सरकार में उपमुख्यमंत्री और हमारी पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के लिए सब लोग लगे हैं.
यह भी पढ़ें:-
UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव की अधिसूचना कब जारी होगी? राज्य निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी