बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी निकाय चुनाव को लेकर अपने तीन दिन के पूर्वांचल दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने एबीपी गंगा से बातचीत की. भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि यह हमारे संगठन के नियमित कार्यक्रम हैं. हमारा स्ट्रक्चर बूथ तक है. नगर निकाय और एमएलसी के चुनाव हैं, हम अपने एजेंडे को अपने कार्यकर्ताओं के बीच में रखेंगे. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर चुनाव को गंभीरता से लेते हैं. प्रदेश और केंद्र सरकार ने जो काम किया है, हम उसी के आधार पर जनता के बीच में जाएंगे.
अखिलेश यादव को घेरा
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपनी ही परेशानियों से जूझ रहे हैं. वह, उनके चाचा का व्यवहार, उनके रामपुर वाले बड़े चाचा का व्यवहार, घर की स्थिति, परिवार की स्थिति, अपनी पार्टी की स्थिति और गठबंधन सहयोगियों की स्थिति, सबको एक साथ नहीं रख पा रहे हैं. इसलिए जनता का ध्यान हटाने के लिए अराजकता की तरफ ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सरकार संकल्पित है. हम बेहतर कानून व्यवस्था बनाकर रखेंगे.
उन्होंने कहा कि उनके जो विधायक चुनकर आये हैं वो लोग अपनी बात विधानसभा में रख कर ध्यान आकर्षित कर सकते हैं. तो फिर सड़कों पर आने की क्या आवश्यकता है. उनके सामने जो संकट है उससे निपटने के लिए इस तरह अराजकता की तरफ बढ़ रहे हैं.
Sitapur News: सीतापुर-लखनऊ हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रक में टक्कर, 4 की मौत, 35 घायल
मदरसों के सर्वे के पर क्या कहा
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है जो मदरसों के सर्वे का विरोध कर रहे हैं. मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए एक हाथ में कुरान एक हाथ में कंप्यूटर हमारी सोच है. जब जानकारी होगी तभी तो उनके मजबूती और सशक्तिकरण के लिए काम करेंगे.
लखीमपुर की घटना पर कार्रवाई होगी
लखीमपुर की घटना से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ये घटना सबके लिए दुखद है. सरकार संकल्पित है जो भी दोषी है कठोर कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी जो आगे भविष्य में नजीर बनेगी.
ये भी पढ़ें
Noida Crime: नोएडा में 4 साल की बच्ची के साथ किया गया डिजिटल रेप, जानें- क्या होता है Digital Rape?