Bhupendra Singh Chaudhary News: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है. जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सियासी बिसात बिछाना शुरु कर दिया है. बीजेपी नेताओं में बैठकों का दौर शुरु हो गया है. इसी कड़ी में सोमवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) मिशन शक्ति के तहत हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मिशन शक्ति के तहत हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर हस्ताक्षर किए. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
अखिलेश के होर्डिंग पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के लखनऊ में लगे होर्डिंग पर, जिस पर भावी प्रधानमंत्री लिखा है, निशाना साधा और कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सभी सीट जीत रही थी और अखिलेश 6 महीने पहले ही मुख्यमंत्री बन गए थे और अभी छह महीने पहले ही प्रधानमंत्री बन रहे हैं. सपने देखने का अधिकार सबको है.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि एनडीए का हिस्सा कौन बनेगा, कौन नहीं ये निर्णय केंद्रीय पार्टियों को लेना है. आजम खान के द्वारा अपने एनकाउंटर का डर सताने के मामले में उन्होंने कहा कि वह क्या सोचते हैं यह नहीं पता, लेकिन वह कानून की अभिरक्षा में है और सरकार उन्हें सुरक्षा दे रही है.
इंडिया एलायंस पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा. इंडिया एलायंस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह राजनीति और चुनावी गठबंधन है, बेमेल गठबंधन है और अपने हितों के लिए गठबंधन है. प्रदेश और देश की जनता सब जानती है. बीजेपी का गठबंधन जनता से है और जनता का गठबंधन मोदी जी और योगी जी से है, ये कुछ भी कर ले, जनता हमारे साथ है.
ये भी पढ़ें-
Hardoi: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला का नया ठिकाना बना बैरक नंबर 21, जेल में मिलने पहुंचे मौसी-मौसा