UP News: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (Chaudhary Bhupendra Singh) सोमवार, 29 अगस्त को लखनऊ (Lucknow) पहुंचेगे. प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) दोपहर करीब 12:30 बजे शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) से नई दिल्ली (News Delhi) से चलकर लखनऊ पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के लखनऊ पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station) पर उनका स्वागत किया जाएगा. 


लखनऊ पहुंचेगे यूपी बीजेपी अध्यक्ष


सुब्रत पाठक ने कहा कि भूपेन्द्र चौधरी केकेसी तिराहा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिका जाएंगे जहां वह सनातनी चिंतक की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे. वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब डा. भीम राव आम्बेडकर, सरदार पटेल, लोकभवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह सहित अन्य लोगों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राज्य मुख्यालय पहुंचेगे, जहां उनका स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलाावा पार्टी के अन्य वरिष्‍ठ नेता मौजूद रहेंगे. 


बीजेपी ने इसलिए चला चौधरी पर दांव


भूपेन्द्र सिंह चौधरी की नियुक्ति को प्रभावशाली जाट समुदाय तक पहुंचने के भाजपा के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जो तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन में सबसे आगे था. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चौधरी की नियुक्ति महत्व रखती है क्योंकि 2014 से बीजेपी को इस क्षेत्र के लोगों का समर्थन मिल रहा है. इसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) और समाजवादी पार्टी (SP) गठबंधन का मुकाबला करने और बीजेपी के पक्ष में जाट मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है. पश्चिमी यूपी में 29 लोकसभा सीटें हैं. 


भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने स्वतंत्र देव सिंह की जगह ली है, जिन्हें योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बनाया गया है. चूंकि मुख्यमंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चौधरी की नियुक्ति के साथ बीजेपी भी एक क्षेत्रीय संतुलन बनाना चाहती है. 


Chamoli: चमोली में फूलों की घाटी पर मंडराया संकट, आसपास के फूल को निगल रहा है यह 'कांटा'


चौधरी के जरिए जाट समुदाय को साधने की कोशिश


54 वर्षीय चौधरी मुरादाबाद के महेंद्र सिकंदरपुर के एक किसान परिवार में जन्मे हैं. शुरुआती दिनों में वह विश्व हिंदू परिषद (विहिप) में शामिल हुए और 1991 में बीजेपी के सदस्य बने. वह कोषाध्यक्ष और मुरादाबाद जिला पार्टी इकाई के जिलाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर रहे. 1999 में उन्होंने तत्कालीन समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. उन्होंने क्षेत्रीय सचिव का पद संभाला और फिर क्षेत्रीय अध्यक्ष बने और 2017 तक इस पद पर रहे.


भूपेन्द्र चौधरी पहली बार 2016 में उच्च सदन में पहुंचे क्योंकि पार्टी ने उन्हें व‍िधान पर‍िषद सदस्‍य बनाया और फिर पंचायती राज विभाग के मंत्री बने. योगी आदित्यनाथ के दूसरे शासन में, उन्होंने भी वही मंत्रालय संभाला और जून 2022 में विधान परिषद में फिर से प्रवेश किया. मंत्री के रूप में, उनकी उपलब्धियों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत रिकॉर्ड संख्या में शौचालय बनाना और सभी 75 जिलों को खुले में शौच मुक्त घोषित करना शामिल है. 


ये भी पढ़ें- 


Hamirpur News: अपहरण कर हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े, चार बदमाश फरार