यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना पॉजिटिव, अपने घर पर ही होम क्वॉरंटीन हुए
यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. फिलहाल वे डॉक्टर की सलाह ले रहे हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की रविवार कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने ये जानकारी ट्वीट कर दी. सिंह ने कोरोना के शुरुआती लक्षण के बाद शनिवार को टेस्ट करवाया था. ट्वीटर पर जानकारी देते हुये उन्होंने लिखा कि डॉक्टर की सलाह पर मैं अपने आवास पर होम क्वारंटीन हूं. इसके अलावा उन्होंने सभी से अपील की पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन्स का पालन करें.
मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जाँच कराई। जाँच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर ले और आवश्यकता अनुसार अपनी जाँच करा ले।
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) August 2, 2020
प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुये लिखा कि ''मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जाँच कराई। जाँच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर ले और आवश्यकता अनुसार अपनी जाँच करा ले.''
इसके अलावा उन्होंने लिखा कि ''डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर होम क्वारंटाइन हूँ। मेरा सभी प्रदेश्वासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का सख़्ती से पालन करे''।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की.
कोरोना महामारी की विभीषिका के बीच जनसेवा में संलग्न @BJP4UP के अध्यक्ष श्री @swatantrabjp जी के संक्रमित होने की सूचना प्राप्त हुई। कुशल चिकित्सकों की देख-रेख और आपके मजबूत आत्मबल से कोरोना शीघ्र ही परास्त होगा। प्रभु श्री राम से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 2, 2020
प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला रानी की कोरोना से मौत आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण का निधन हो गया. उनका लखनऊ स्थित एसपीजीआई में इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. कमला रानी यूपी की प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं. कमला रानी को 2017 में घाटमपुर सीट से विधायक चुना गया था. वह 18 जुलाई को कोरोना संक्रमित हो गई थीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
ये भी पढ़ें