गोरखपुर: बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह आज गोरखपुर पहुंचे. यहां पर उन्‍होंने किसान बिल को लेकर कांग्रेस पर झूठ और सपा-बसपा पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत 2022 का चुनाव भी जीतेंगे. यहां पर उन्‍होंने जिला समन्‍वय समिति की बैठक ली. संतकबीरनगर, कुशीनगर और देवरिया के पदाधिकारियों के साथ उन्‍होंने बैठक की. बैठक में देवरिया सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई. देवरिया सदर सीट विधायक जन्‍मेजय सिंह के निधन के बाद से खाली चल रही है.


गोरखपुर के सर्किट हाउस में संतकबीरनगर, कुशीनगर और देवरिया के जिला समन्‍वय समिति की बैठक आयोजित की गई. बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण इधर प्रवास नहीं हो पाया. 25 तारीख को पं. दीनदयाल उपाध्‍याय की जन्‍म जयंती है. उत्तर प्रदेश के सभी बूथों पर बूथ समिति एक कार्यक्रम आयोजित करेगी. किसानों के मुद्दे, जो बिल पास हुए हैं, उसकी गांव में चर्चा करेंगे.


किसान बिल को लेकर सपा, बसपा भ्रम फैला रहे हैं- स्‍वतंत्र देव सिंह


स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि किसान बिल को लेकर सपा, बसपा भ्रम फैला रहे हैं. कांग्रेस वाले झूठ बोल रहे हैं. ये सब बातें लेकर गांव में लेकर जाएंगे. मोदी जी- योगीजी की लोकप्रियता संगठन के कार्यकर्ताओं के परिश्रम की पराकाष्‍ठा, देव‍तुल्‍य कार्यकर्ताओं के दम पर हम 2022 का चुनाव जीतेंगे. गांव और गली-गली हम विकास कर रहे हैं. सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है. सभी को शौचालय मिला है.


सिंह ने कहा कि लोगों को सौभाग्‍य योजना और आयुष्‍मान योजना का लाभ मिल रहा है. गरीबों के लिए योजनाएं लेकर गांव-गांव जा रहे हैं. घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का निर्णय लिए हैं. फिल्‍म सिटी के लिए वे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को बधाई देते हुए कह‍ते हैं कि यहां के लोगों को रोजगार के साथ कलाकारों को मौका मिलेगा. इसके अलावा अन्‍य लोगों को भी लाभ मिलेगा.


यह भी पढ़ें-



प्रयागराज: माघ मेले के आयोजन को योगी सरकार की हरी झंडी, श्रद्धालुओं को संक्रमण से बचाना होगा बड़ी चुनौती


UP Weather: मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिन इन इलाकों में होगी बारिश, आकाशीय बिजली का भी खतरा